Skip to main content

Email Marketing se paise kaise kamaye

Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye | How to Earn Money From E-Mail Marketing

Email Marketing se paise kaise kamaye
Email Marketing se paise Kaise kamaye

आज में आपको बताने वाला हूं की आप Email Marketing se paise kaise kamaye जैसा की आप जानते हैं की आज कल लोग ईमेल मार्केटिंग से बहुत ही अच्छा पैसा कमा रहे हैं

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बहुत ही अच्छे से समझाने वाला हूं कि आप ईमेल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पूरे जरूर पढ़ें यह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है

10 Ways to Earn Money from E-Mail Marketing

  1. Sell E-Mail List
  2. Affiliate Marketing
  3. E-Commerce
  4. Courses
  5. Webinar
  6. Online products
  7. Sell Consultation
  8. Sell software
  9. Solo Ads
  10. Bonus

Sell E-Mail List ( Email Marketing se paise kaise kamaye )

सबसे पहला तरीका हमारा है कि आपको एक ईमेल लिस्ट तैयार करनी पड़ेगी यानी कि पूरा का पूरा डेटाबेस उसमें होना चाहिए और लिस्ट में ऐसे Mail List होनी चाहिए जो कि Active हो लोग उन्हें चेक करते हो अगर ऐसा हो सके तो आप वह लिस्ट किसी को भी sell कर सकते हो 

आज के समय में ईमेल लिस्ट की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि हर किसी की आजकल अपनी वेबसाइट है या तो इकॉमर्स बिजनेस है तो वह अपने बिजनेस या वेबसाइट का प्रमोशन करने के लिए ईमेल लिस्ट खरीदते हैं

Affiliate Marketing ( Email Marketing se paise kaise kamaye )

दूसरा सबसे आसान और सरल तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग मैंने कई बार आपको ऐसी लेट मार्केटिंग के बारे में बताया है अपने पिछले ब्लॉक में तो जैसा कि आप जानते ही हैं आजकल लोग एफिलिएट मार्केटिंग से भी बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे हैं तो मैंने भी इस ईमेल मार्केटिंग में इसे अपने दिमाग से जुड़ा है

ई-मेल से एपलेट मार्केटिंग करने का एक अलग ही तरीका है और कई लोग इस तरीके से बहुत ही अच्छा पैसा कमा रहे हैं इस पर काम करने का तरीका कुछ ऐसा है आपको उन लोगों के ईमेल कलेक्ट करने पड़ेंगे जो लोग किसी एक सेपरेट प्रोडक्ट में रुचि रखते हो जैसे कि आपको उन्हीं लोगों के ईमेल लिस्ट लेने होंगे जिनका इंटरेस्ट कपड़ों में हो या फिर जूतों में हो या फिर और किसी चीज में हो आपको उन्हीं लोगों की ईमेल लिस्ट को लेना है जिनमें जिसका इंटरेस्ट है

फिर आपको एक काम ऐसा करना है कि आप की लिस्ट की रूचि जिसमें भी होगी आपको उसी से रिलेटेड प्रोडक्ट को जमा करना होगा और उसमें देखना होगा कि आज अच्छा ऑफर कौन से प्रोडक्ट में चल रहा है आप उसी प्रोडक्ट को लेकर एक बैनर ऐड जैसा बनाकर सबको ईमेल सेंड कर दीजिए बल्क में और अगर कोई इंटरेस्टेड होगा तो वह आपके उस ऐसी एकलिंग से बाइक मिलेगा जिससे आपको बहुत ही अच्छा कमीशन देखने को मिल जाएगा

अगर आपको फ्री में एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जॉइन होना है तो मैं आपको यही कहूंगा कि आप Amazon Associate Program के साथ जाएं यहां पर आप फ्री में ज्वाइन हो सकते हैं और आपको कमीशन भी ठीक-ठाक देखने को मिल जाता है

E-Commerce

हमारा तीसरा तरीका है ई-कॉमर्स मान लीजिए अगर आपके पास कुछ प्रोडक्ट है या आपका बिजनेस है किसी भी प्रोडक्ट से रिलेटेड तो आप अपने प्रोडक्ट ईमेल मार्केटिंग के through बिकवा सकते हैं

मान लीजिए अगर आपकी कोई जूतों की फैक्ट्री है और आपकी फैक्ट्री में कोई नया पीस बन रहा है तो आप उस पर ऑफर चला कर लोगों को ईमेल मार्केटिंग के सहारे बता सकते हैं कि हमारा यह नया प्रोडक्ट आया है इतने पैसे में मिल रहा है अगर आपको खरीदना है तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते हैं

अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से अपना ई-कॉमर्स बिजनेस बहुत तेजी से आगे ले जा सकते हैं ईमेल मार्केटिंग के सहारे 

Courses ( Email Marketing se paise kaise kamaye )

जैसा कि आप जानते ही हैं कि आजकल ऑनलाइन कोर्स बहुत चल रहे हैं लोग लॉकडाउन में बैठकर ऑनलाइन कोर्स से सीख रहे हैं अगर आपको भी अपना कोर्स ऑनलाइन सेल करना है तो ईमेल मार्केटिंग से अच्छा तरीका शायद ही कुछ और हो

आपको सबसे पहले एक ईमेल लिस्ट तैयार करनी पड़ेगी जिनमें ज्यादातर Students होने चाहिए क्योंकि आजकल जो युवा पीढ़ी है हमारी वही सबसे पहले कोर्ट की तरफ जाती है कुछ ना कुछ सीखने के लिए तो आपको उन्हीं लोगों की ईमेल लिस्ट तैयार करनी पड़ेगी

एक बार ईमेल लिस्ट तैयार होने के बाद आपको उन्हें मेल करना होगा कि हमारा यह कोर्स है और हम इतने डिस्काउंट पर अपना कोर्स बेच रहे हैं अगर आपको हमारा कोर्स लेना है तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते हैं

यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने Course Sell करने का और काफी लोग से बहुत ही अच्छा पैसा कमा रहे हैं सिर्फ अपने कोर्स को बेचकर

Webinar

अगर आप एक टीचर हैं या आप कुछ भी सिखाते हैं तो आपको जाहिर सी बात है एक क्लास या फिर वेबीनार रखने की जरूरत पड़ती होगी जो कि हर किसी को पड़ती ही है आज के इस दौर में तो मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि आप अपने वेबीनार रखने का पैसा ले सकते हैं

अगर आपको ऐसा लगता है कि जो चीज में बता रहा हूं उसके मुझे पैसे रखने चाहिए तो आप को जय अपनी वेबीनार के पैसे जरूर रखने चाहिए और जैसा कि आपको पता ही है जितनी अच्छी इंफॉर्मेशन आप अपने वेबीनार में दोगे उसने ही ज्यादा लोग आप से जुड़ेंगे

जब आप से काफी लोग जुड़ जाएं तब आप ईमेल मार्केटिंग से बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं आप वेबीनार का लिंक ई-मेल से सेंड करिए और जिन लोगों को आप ईमेल सेंड करेंगे फिर वह लोग आपकी ईमेल लिस्ट में आ जाएंगे और जो भी आप कभी ईमेल में कोई अपडेट देंगे तो वह लोग आप से जुड़े रहेंगे

Online Products

अगर आप किसी ऑन ऑनलाइन प्रोडक्ट को बिकवा ते हैं तो जाहिर सी बात है आपको बहुत अच्छा पैसा मिलता है ऑनलाइन प्रोडक्ट जैसे कि ब्लूहोस्ट हो गया और होस्टिंग की वेबसाइट हो गई अगर आप किसी को होस्टिंग दिलवा ते हैं तो आपको कमीशन मिलता है

आज के समय में ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बहुत खरीदे जा रहे हैं अगर आप भी ऑनलाइन प्रोडक्ट अपनी ईमेल लिस्ट के सहारे बेचते हैं तो आप बड़ी आसानी से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं

ऑनलाइन प्रोडक्ट दिखाने के लिए आपके पास एक अच्छी ईमेल लिस्ट होनी चाहिए जो कि लोग आपके ऑनलाइन प्रोडक्ट को खरीद सकें और हो सके तो ऐसे ऑनलाइन प्रोडक्ट को बेचे जिनके रेट थोड़े से कम हो या कुछ ऑफर चल रहा हो

Sell Consultation

आपने एक चीज नोटिस करी होगी कि जबसे 2020 और 21 चला है तब स कंसल्टेशन का काम बहुत ज्यादा बढ़ गया है जैसा कि आप जानते ही हैं लोग इंस्टाग्राम पर फेसबुक पर Grow करने के लिए कंसल्टेशन कॉल लेते हैं।

अगर आप कोई भी चीज़ अच्छे से सीख लेते हो तो आप आसानी से उसकी जानकारी  या फिर उसके बारे में एक consultation call के अच्छे पैसे ले सकते हो।

आज कल लोग बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे हैं इस काम से अगर आपने कोई सी भी Skill सीख ली तो आप उसे आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

कई लोग 30 मिनट की call के बहुत ज्यादा पैसे ले लेते हैं।

Sell Software

सबसे तेज़ चलने वाला काम वो भी सिर्फ E-Mail के ज़रिये बस आपके पास software बेचने के लिए अच्छा database होना जरूरी है अगर आपके पास database होगा तब आप बड़ी आसानी से अच्छा पैसा इस field में कमा सकते हैं।

Software बेचने वाला system बहुत पहले से चला आ रहा है लेकिन आज भी कारगर तरीका है कई लोगो ने इस  अच्छा पैसा  रखा है।

अगर आपको भी ये काम से पैसा कमाना है तो जितना जल्दी हो सके इसकी शरुआत करदिजिये।

Solo Ads

यह एक ऐसा काम है जिसमे आपको starting में मेहनत करनी होगी लेकिन बाद में आप आसानी से घर बैठे इस काम से पैसे कमा सकते हो।

यहाँ पर आपको बस E-Mail की list चाहिए जहा पर आपको अपने clients के products को Advertise करना होगा और इसी काम के आपको अच्छे पैसे मिल जायेंगे।

मुझे उम्मीद है आपको यह तरीका पसंद आया होगा यह एक बहुत अच्छा तरीका है।

Bonus

यहाँ पर में आपको एक bonus tip देना चाहूंगा की आप सबसे पहले आप इन सबके बारे में अच्छे से सीखें और काम करें यदि आप यह सब सीख लेते  हैं तो आप आसानी से E-Mail Marketing से पैसे कमा सकते हैं।

Conclusion

मुझे उम्मीद है आपको मेरे तरीके पसंद आये होंगे लेकिन आप पैसा तभी कमा सकेंगे जब आप मेहनत करेंगे हो सकता है आपको मेरा यह post Email Marketing se paise kaise kamaye अच्छा लगा होगा।

Internet से पैसे कमाने है तो इसे भी देखें

https://onlinepaisakaisekamayeinhindi.blogspot.com/2021/04/internet-se-paise-kaise-kamaye-in-hindi.html


अगर आपको Earnkaro App से पैसे कमाने है तो निचे दिए हुए link पर click करे। 

https://onlinepaisakaisekamayeinhindi.blogspot.com/2021/05/earnkaro-app-se-paise-kaise-kamaye.html


Comments

  1. Internet se paise kaise kamaye : Online paisa kamane ke tarike
    https://hindibusinessguru.com/online-paise-kamane-ke-tarike-hindi/

    ReplyDelete

Post a Comment