Skip to main content

Digital Marketing se paise kaise kamaye 2021 | Digital Marketing kya hota hai

Digital Marketing se paise Kaise kamaye 2021 | Digital Marketing kya hota hai

Digital Marketing se paise kaise kamaye 2021
Digital Marketing se paise Kaise kamaye 2021

आप और हम जानते हैं की आज के दौर में online काम कितना ज्यादा बढ़ गया है और लोग किस तरह इससे Digitally अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आज में आपको बताने जा रहा हु की आप Digital Marketing se paise kaise kamaye 2021. सबसे पहले तो में आपको बताना चाहूंगा की Digital Marketing Kya hota है.

Digital Marketing में किसी कंपनी या फिर खुद के products को online sell किया जाता है और भी इसमें कई तरह की फील्ड हैं जैसे की SEO, Content Marketing, GMB ( Google My Business ), Blogging, Video Marketing, Social Media Marketing, Google Advertisement, E-Mail Marketing, SMS Marketing इन सबके बारे में आज में आपको विस्तार से बताने वाला हु।

SEO ( Search Engine Optimization )

Digital मार्केटिंग में सबसे पहली जो चीज़ आती है वो SEO है यानि की SEarch इंजन Optimization यह एक बहुत ही demanding Job है इसकी vacancy ज्यादातर कंपनी में निकलती रहती है। SEO एक ऐसा process है जो की वेबसाइट या blog को Rank करने में मदद करता है। इसमें आपको तीन तरीको से website को Rank कराना होता है और वह तीन तरीके मेने निचे बताये हुए हैं। 
  1. on-page SEO 
  2. Off-page SEO 
  3. Technical SEO
यह हैं  वो तीन तरीके जो SEO के लिए बहुत जरूरी होते हैं। लेकिन सबसे जरूरी आपका Content होना चाहिए वह चीज़ भी बहुत matter करती है।

Content Marketing

Content Marketing में कंटेंट लिखने से लेकर उसको conversion में convert कराना आता है वही एक तरह से Content Marketing होती है। अगर आपके पास कोई product है और वह आप अपनी किसी website या कही पर भी sell करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले उसके बारे में उस product की description ही तो लिखनी होगी न तभी आपके प्रोडक्ट्स की अच्छी sell आएगी। इसमें कोई खास चीज़ नहीं है सीखने के लिए आप product या फिर किसी भी बेचने वाली को अच्छा दिखा सकते है और उसे बिकवा सकते हैं तो आप यह काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। Content Marketing से पैसा कामने के लिए आपको सबसे पहले थोड़ा कुछ सीखना पड़ेगा फिर आपको इसकी practice करनी होगी then आप इससे अच्छा पैसा कमा सकेंगे। Content मार्केटिंग आप खुद के product या promotion के लिए भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

GMB ( Google My Business )

यह एक बहुत ही सरल और आसान काम है जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको कुछ नहीं बस लोगो के काम या कंपनी को Register करना होता है जैसे की आपने देखा ही होगा Google Maps पर जो भी listing आप सर्च करते हैं वह बड़ी आसानी से आजाती है। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना होगा बस आपको इसके बारे में हो सके तो course कर लीजिये नहीं तो Youtube पर कोई Video देख लीजिये आपको सब आसानी से समज आ जायेगा। यहाँ से आप Companies को Register करवाके पैसा ले सकते हैं जो की बहुत ही ज्यादा आसान काम है। इस फील्ड में अभी काम ही लोगो को पता है तो आप यह काम कर सकते हैं।

Blogging

Digital Marketing में एक बहुत ही बेहतरीन चीज़ आती है जिससे आज लोग बहुत ही ज्यादा पैसा कमा रहे हैं। अगर आपको भी लिखना पसंद है तो आप Blogging कर सकते हैं जो की बहुत ही आसान काम है अगर आप इसे दिल से करते हैं तो अगर आप इसे पैसे के लिए करते है तो शायद ही आपको कुछ मिले और इसमें आपको सबर की जरूरत पड़ती है क्युकी इसमें सबसे ज्यादा समय लगता है। इसी के साथ अगर आपको हल ही में Blogging से पैसे कमाने हैं तो आप दुसरो के लिए Content writing या blog post लिख सकते हैं। इसमें भी आपको बहुत अच्छा पैसा देखने को मिल जाता है यह काम आप अपने घर से बैठ कर सकते हैं। Blogging के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस एक Domain और Hosting purchase करनी होती है लेकिन अगर आप पैसा खर्च नहीं करना चाहते शरुआत में सीखना चाहते हैं, तो आप Blogger पर free Domain के साथ जा सकते हैं और सीख सकते हैं। जब आपको लगे की अब premium plans देखने चाहिए तब आप wordpress पर shift कर सकते हैं।

Video Marketing

Digital मार्केटिंग में एक यह भी फील्ड है जिससे आप ज्यादा काम न करते हुए भी ठीक ठाक पैसा कमा सकते हैं।
इसमें आपको कुछ ऐसा काम मिलता है जैसे आपको अपनी कंपनी या product को या फिर किसी कंपनी के product को video की form में दिखाना होता है और उसे आगे तक पोहचना होता है। कई कंपनी में इसकी अच्छी खासी ज़रुरत होती है अगर editing में अच्छा कर सकते हैं तो आप आसानी से इससे पैसे कमा सकते हैं। 

Social Media Marketing

जैसा की आप नाम सुनके अंदाज़ा लगा सकते हैं की ये industry कितनी powerful है किसी client का product या कुछ भी sell कराने के लिए कितनी अच्छी जगह है आज कल लोग social media marketing के सहारे अपना business बहुत ही अच्छा चला रहे हैं। अगर आपको भी इसका काम आता है तो आप इसे बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

आज कल मार्किट में social media marketing की demand बहुत ज्यादा हो गयी है। अगर आप इस काम को बारीकी से सीख लेते हैं तो आप बड़ी आसानी से इस फील्ड में पैसा  कमा सकेंगे। 

Social Media Marketing में आपको बस company को socially advertise करना होता है जो की बहुत मजेदार काम है।

Google Advertisement

अगर आप यह काम सीख लेते हैं तो आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है इस काम से बस आपको इसके बारे में अच्छे से सीखना है और फिर इसके बाद आपको इसका काम ढूंढ़ना है और काम करना है। 

इस काम में आपको Google पर ad चलाना आना जरूरी है और इसी काम के पैसे हैं। अगर आपको Ad चलाना आता है तो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं। 

इसका course आपको google पर free में करने को मिल जायेगा।

E-Mail Marketing

यह बहुत ही कारगर तरीका है और अच्छा तरीका है जिससे की आप किसी का भी product या खुद का भी बहुत ही आसानी से बिकवा सकते हैं। E-Mail से आप अपनी website या blog पर आसानी से ट्रैफिक भी ला सकते हैं। 

E-Mail Marketing से आप Affiliate Marketing भी कर सकते हैं लोग आज कल Affiliate marketing इसी तरह से कर रहे हैं।

E-Mail से आप बहुत काम कर सकते है और इसको सीखना भी बहुत ज्यादा आसान है बस फिर आप इस काम को अच्छे से कर सकेंगे और आप इसकी Job भी आसानी कर सकते हैं।

SMS Marketing

यह तरीका थोड़ा पुराना है लेकिन बहुत अच्छा कहलाता है बस आपको SMS के सहारे लोगो तक प्रचार करना होता है जिससे की लोग SMS पर ज्यादा trust करते हैं।

घर बैठे पैसे कमाने हैं तो Click Here
अगर आपको मेरी तरह अपने Instagram Followers बढ़ाने हैं तो इसे पड़े Click Here

Conclusion

मुझे उम्मीद है आपको मेरा यह Blog, Digital Marketing se paise kaise kamaye 2021 | Digital Marketing kya hota hai आपको पसंद आया होगा। जैसा की मेने आपको बताया की आप इस तरह से बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको Digital Marketing का course भी  करना है तो Google Garage से फ्री में कर सकते है और आपको यहाँ से certificate भी मिलेगा।

अगर आपको Instagram Reels Viral करनी है तो आप इस Blog को पड़ सकते हैं।
https://onlinepaisakaisekamayeinhindi.blogspot.com/2021/05/instagram-reels-viral-kaise-kare-2021.html

Comments

  1. I am very impressed with your post because this post is very beneficial for me and provide new knowledge to me Gourav Bahl

    ReplyDelete

Post a Comment