Skip to main content

Instagram par followers kaise badhaye

Instagram par followers kaise badhaye

Instagram par followers kaise badhaye यदि आपको भी अपने Instagram Followers बढ़ाने हैं तो आज आपको यह पूरा Article Read करना होगा जो की आपको आपके Followers बढ़ाने में मदद करेगा।


आज में आपको बहुत ही बेहतरीन तरीके बताने वाला हु की आप कैसे कुछ ही दिनों में अपने Instagram par followers kaise badhaye. मुझे उम्मीद है आपको मेरी Tips लेने के बाद कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 


बेहद ही आसान तरीको से आज आप अपने Instagram Followers आसानी से बड़ा सकेंगे। चलिए आज के Article की शरुआत करते हैं।


Instagram par followers kaise badhaye
Instagram par followers kaise badhaye

Instagram Organic Growth Tips ( Instagram par followers kaise badhaye )

  1. Name SEO

  2. Interesting Caption

  3. Hashtag Case Study ( Free Promotion )

  4. Community Engagement

  5. SFS

  6. Comments Secret Tips

  7. Update With Trend


जैसा की मेने आपको यह 7 तरीके बताये हैं। बस आपको यह तरीके अपने Instagram Account के साथ फॉलो करने हैं। निचे आप इन सब के बारे में विस्तार से पद सकते हैं।

Name SEO

सबसे पहले आपको अपने Instagram Account के @name का SEO करना होगा यह बहुत जरूरी काम है अगर आपको Organic तरह से Grow करने के लिए।


Account का @name कुछ इस तरह से चुने जिस भी विषय यानि ( Niche ) पर आपका Account है जैसे - Recipes, Fitness, Health तो इस तरह से आपको अपने Name वाले Section में उस Niche को mention जरूर करना है।


अगर आप अपने Instagram Account के Name का proper SEO कर लेते हो तो आपको काफी ज्यादा Organic Result देखने को मिलेंगे।

Interesting Caption

जब आप अपने Instagram Account पर कोई Feed Post करने जा रहे हैं तो उसका जो Caption होता है उसे कुछ Interesting बनाने का प्रयास जरूर करें यह बहुत जरूरी है।


अपने Post के Caption में CTA का प्रयोग जरूर करें यानि Call To Action जब आप अपने Post में इसका इस्तेमाल करेंगे तब आपके Post की Engagement बहुत तेज़ी से बढ़ेगी।


Post ऐसी कुछ Line का इस्तेमाल करें जैसे - Tag a Tea Lover यह केवल एक उधारण है। CTA आपके Content के हिसाब से होना चाहिए तब आपकी Engagement बढ़ेगी और लोग आपके Post को Like और Share भी करेंगे।

Hashtag Case Study ( Free Promotion )

बहुत लोग ऐसे हैं जिन्हे अभी तक Hashtag का सही से इस्तेमाल करना नहीं आया जो की बहुत ही आसान है। सबसे पहले आपको Hashtag की एक List तयार करना जरूरी है।


सबसे पहले आपको 10 वह Hashtag use करने हैं जिनका Volume 100K से 200K तक का हो। और दूसरे 10 आपको वह इस्तेमाल करने हैं जिनका Volume 200K से 400K तक का हो। तीसरे आपको 500K से 800K Volume तक के Hashtag का use करना है।


किसी भी Post में लगातार same Hashtag का use न करें नहीं तो आपका Instagram Account Spam में जायेगा हर 15 से 20 दिन में अपने Hashtag को बदले।

Community Engagement

अब अगर आपका Account जब Grow होने लगे तब आपको अपनी Community यानि अपने Followers के साथ Engage होना है अब वो आप किसी Feed Post या फिर Story के जरिये भी हो सकते हैं।


हर किसी के Message का Reply जरूर से दें। इससे आपकी Audience Retention पर Effect पड़ेगा और आपका Account Boost up होगा जो की बहुत अच्छी बात है। सभी के Comments का Reply देने का प्रयास करें।

SFS ( Story For Story )

SFS  meaning in Instagram in Hindi

अगर आप SFS के बारे में  मतलब होता है की कोई आपके जैसा दूसरा Instagram Account आपको अपनी Story में Mention करेगा और आपको भी बदले में उसको अपनी Story में Mention करना होगा इसे SFS कहते हैं। यह एक बहुत ही कारगर तरीका है अपने Followers बढ़ने का जरूर इस्तेमाल करें।


सबसे पहले आपको वही Account देखने हैं जो आपके Account जैसे ही हैं अगर आपके 100 Followers हैं तो सामने वाले के भी 100 Followers होना चाहिए या फिर 200 - 300 ऊपर भी हो जाये तब भी ऐसा किआ जा सकता है , लेकिन यह उस Account के owner पर depend होता है की वह आपको Mention करेगा या फिर नहीं।


इसलिए अपने जैसा ही इंस्टाग्राम पेज या फिर Account ढूंढे और बात करें अगर कोई भी तयार हो जाता है तो आप यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

Comments Secret Tips

यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है Followers लेने का आपको थोड़ा सा ही काम करना है जो भी आपके Niche में बड़े Instagram Pages हैं उनकी Post पर आपको एक बहुत ही अच्छा Comment छोड़ना है।


अगर आप ऐसा करते हैं तो हो सकता है आपका Comment viral हो जाये और उस Comment पर Likes ज्यादा आजायें तब आपको Followers भी वहां से मिल सकते हैं।


कभी कभी जिसके Page के Post पर आप Comment करते है तो वह Page का owner भी आपका Comment Like करदेता है इससे अच्छा मौका और नहीं हो सकता Instagram पर Organic Grow होने के लिए।

Update with Trend

अब आपको हमेशा Trend के साथ चलना पड़ेगा अगर Instagram पर कुछ भी Viral होता है तो आपको भी उसी से Related कोई Content Create करना होगा।


कई बार इन्ही तरीको से बहुत लोगो के Instagram Followers आसानी से बाद जाते हैं जो की बहुत अच्छी बात है। ज्यादातर कुछ  न कुछ नया Instagram पर अत रहता है तो आपको उसी से Update रहना जरूरी है।


अगर आपको भी अपनी Instagram Reels Viral करनी है तो Click Here

Conclusion

जैसा की आज आपको मेने बताया की आप Instagram par followers kaise badhaye मुझे उम्मीद है आपको मेरा यह Post पसंद आया होगा अगर आपको मुझसे कोई सवाल पूछना है तो मुझे मेरे Instagram Page पर Message करके पूछ सकते हैं


Instagram se paise kaise kamaye


Related Topics

Instagram par followers kaise badhaye | How to grow Instagram Followers | Insta par real followers kaise badhaye

Comments