Skip to main content

Ghar Baithe Online Paise Kaise kamaye

Ultimate Ways Ghar Baithe Online Paise Kaise kamaye

आज में आपको घर बैठे पैसे कमाने के कुछ कारगर और आसान तरीके बताने वाला हु। आपका सुआगत है मेरे Blog Online Paisa Kaise kamaye में मुझे उम्मीद है में आपको सरल और लाभदायक जानकारी देने की पूरी कोशिश करूँगा।


आप सब जानते हैं की आज कल online काम कितना ज्यादा बड़ गया है जबसे Lockdown लगा तबसे Online Industry काफी तेज़ी दर्ज हुई है। जो की बहुत अच्छी बात है लेकिन कई लोगो को ऑनलाइन कामना नहीं आता जिसके बारे में आज हम इस Article में बात करने वाले हैं।


Ghar Baithe Online Paise Kamane के कई सरे रास्ते हैं जिनमे से में आपको कुछ सरल रास्ते पर चलने वाले सादन बताने वाला हु।


Ghar Baithe Online Paise Kaise kamaye
Ghar Baithe Online Paise Kaise kamaye

Top 10 Ways Ghar Baithe Online Paise Kaise kamaye

  1. Blogging

  2. Youtube

  3. Video Editing

  4. Online Tuition

  5. Affiliate Marketing

  6. Writing

  7. Logo Designing

  8. Through Instagram Page ( Trending Source )

  9. Youtube Manager

  10. Google Adsense

1. Blogging

Blogging से पैसे कैसे कमाए जैसा की आप सब जानते हैं की 2020 से Blogging का नाम कई ज्यादा सामने आ रहा है हालाँकि Blogging बहुत पहले से चली आ रही है लेकिन काफी कम लोगो को इसके बारे में पता था लेकिन अब बहुत लोग Blogging करे बारे में जान चुके हैं और इसे सीखकर पैसा कमाना चाहते हैं।


Blogging करने के लिए आपको केवल 3 चीज़ो की जरूरत पड़ेगी।

पहला है - Domain

दूसरा है - Hosting

और तीसरा है एक विषय - जैसे Health, Tech ( बहुत जरूरी है )


जब आपके पास यह तीन चीज़ होगी तब आप बड़ी आसानी से Blogging कर सकते हैं। अगर आपके पास Domain और Hsoting का पैसा नहीं है तो आप Blogger के Free Platform के साथ जा सकते हैं।

अगर आपको ब्लॉग्गिंग में सफल होना है और Blogging से पैसे कमाने हैं तो आपको काम से काम 30 Post लिखनी पड़ेगी अगर आपको Google Adsense की मदद से पैसा कामना है तो, नहीं तो आप Affiliate Marketing का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।


अपनी Blog Website बनाने का बाद आपको Quality पर ज्यादा Focus करना है न की Quantity पर अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी आसानी से ब्लॉग्गिंग में सफल हो जायेंगे।

2. Youtube

सबसे सरल और आसान तरीका पैसे कमाने का जैसा की आप सब जानते हैं की आज कल कई लोगो के अपने खुद के Youtube Channel हैं और वह काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं।


अगर आपको भी Youtube से पैसे कमाने हैं तो आपको केवल एक चीज़ की जरूरत पड़ेगी वो है अपना विषय चुनना यह बहुत जरूरी है अगर आप कुछ भी videos upload करोगे तो कभी सफल नहीं हो पाओगे।


Youtube पर अपना Channel बनाये और उसपर लगातार Quality Videos डालने का प्रयास करें जो लोगो को पसंद आये जब लोग आपको पसंद करेंगे और आपकी Videos को देखेंगे तब आपकी Youtube की Requirement भी पूरी हो जाएगी जो की 1000 Subscriber और 4000 Watchtime की है।

3. Video Editing

Lockdown के दौरान कई लोगो ने बहुत कुछ सीखा है और कई लोगो ने Video बनाना भी शरू किया जो की बहुत अच्छी बात है। अगर आपको थोड़ी सी भी Video की Editing करना आती है तब आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं।


केवल आपको अपना Advertisement करना होगा जो की काफी सरे Social Media Platform पर सस्ते में मिल हो जाता है आपको अपनी Skills के बारे में बताना है और अगर कोई आपका Advertisement देखेगा पड़ेगा और उसको अगर Video Editing की Need होगी तो वह आपको आसानी से Call करदेगा।


आप चाहो तो अपने Clients को Oragnic तरीके से भी ढूंढ सकते हैं। ऐसा करने के लिए आप किसी भी Social Media Platform का सहारा ले सकते हैं। आज कल Instagram पर आपको कई ऐसे Clients देखने को मिल जायेंगे हो सके तो एक बार कोशिश ज़रूर करें।

4. Online Tuition

अगर आप एक Teacher हैं और आपको Online Coaching provide करके पैसा कमाना है तो आप अपने पुराने Students के साथ साथ नए Students को भी Tuition पड़ा सकते हो।


Students find करने के लिए आपको अपना एक Ad Campaign चलाना होगा जो की बहुत जरूरी है हो सके तो आप अपना Ad Google पर ही चलाये क्युकी आज कल लोग Google पर ही ज़ादा से ज़ादा search करते हैं।


ऐसे ही आप अपना Online Tuition बहुत आगे तक ले जा सकते हैं यह मेने आपको बहुत ही आसान से आसान तरीके बताये हैं online पैसे कमाने के इन सबका अच्छे से इस्तेमाल करें।

5. Affiliate Marketing

अगर आपके पास कोई भी Skills नहीं है फिर भी आपको Online पैसा कमाना है तो आपके लिए Affiliate Marketing एक बहुत अच्छा option है।


Affiliate Marketing आप किसी भी चीज़ की कर सकते हैं जैसे - Clothes, Electronic, Digital Products etc. बस आपको इसमें केवल एक ही काम करना होता है। किसी भी Product का Link लेना और उसको Sell करना।


अगर आपको Free में कोई Affiliate Program के साथ Join होना है तो आप Amazon के फ्री Associate Program के साथ जा सकते हैं यहाँ पर आपको हर Product में Variety देखने को मिल जाएगी फिर आप जिसे चाहे उस product को sell कर सकते हैं।

6. Writing

अगर आपको लिखने में Interest है तो आप Content Writing करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस Industry में आज कल बहुत demand बढ़ती जा रही है।


आप अपने Clients Instagram से ढूंढ सकते है ऐसे कई लोग हैं जो आज कल अपने लिए clients social media से ही ढूंढ रहे हैं।


Content Writing की starting आप 30 paisa per word से कर सकते हो जो की बहुत अच्छा pricing है start up करने के लिए। यह काम करने के लिए आपको अपना एक portfolio तयार करना जरूरी है।


यह काम करने के लिए आपके पास कुछ खुद के लिखे हुए samples भी होना जरूरी है तब ही आपको कोई काम देगा।

7. Logo Design

अगर आपको designing में थोड़ा सा भी Interest है और आप Logo Design कर सकते हैं तो आप आसानी से इसका charge ले सकते हैं।


सबसे पहले आपको अपने कुछ samples तयार करने होंगे जो की लोग आपके samples को देख कर attract हो सके और आपको Logo बनाने के लिए Hire कर सके। 


अगर आपको खुद भी clients ढूंढ़ने है तो आप आसानी से अपनी Personal Branding कर सकते हैं on Instagram जो की आज कल बहुत तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।

8. Instagram Page ( Trending source )

अगर आपको Instagram पर पैसे कमाने हैं तो आप एक Niche select करके उसपर काम करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं।


सबसे पहले आपको Content देखना होगा समझना होगा की लोगो को क्या पसंद आ रहा है और में क्या कर सकता हु।


Post Daily करने का प्रयास करें ज्यादा से ज्यादा Trending Post पर ध्यान दें और अपने हिसाब से customization करके उसे Instagram पर Post करें।


इतना करने के बाद जब आपका Page Grow होने लगेगा तब आपके पास Brands अपना Promotion करने के लिए रेडी रहेंगे और आप एक story post करने का अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं।

9. Youtube Manager

अगर आप manage करने में मास्टर हैं तो ऐसे कई सरे Youtuber हैं जिनका Channel आप Manage करने के अच्छे पैसे ले सकते हैं।


आपको कुछ ऐसे Youtuber Find करने होंगे जो की थोड़ा काम level पर काम कर रहे हैं और उन्हें आपको Message करना है या फिर Mail कीजिये जिस से की वह आपके बारे में जाने और आपको Hire करने का प्रयास करें।

10. Google Adsense

अगर आपको Google Adsense से पैसे कमाने हैं तो आप केवल दो चीज़ो पर ध्यान दें पहला Blogging और दूसरा है Youtube आप इन दोनों से पैसे कमा सकते हैं बिना कोई परेशानी के।

Conclusion

जैसा की मेने आपको अपने इस Blog में Ghar Baithe Online Paise Kaise kamaye बताया की आप कैसे पैसे कमा सकते हैं। मुझे उम्मीद है आपको मेरा यह Blog post पसंद आया होगा ऐसे ही Blog Post पाने के लिए Subscribe करे और हमारे Instagram Page को follow करें।


Online Business Kaise kare


Related Topics

Ghar Baithe Online Paise Kaise kamaye | Ghar Baithe Online Paise Kaise kamaye mobile se | Top 10 Ways Ghar Baithe Online Paise Kaise kamaye

Comments