Skip to main content

Typing se paise kaise kamaye | Typing Kya hai

Typing se paise Kaise kamaye

Typing se paise kaise kamaye
Typing se paise kaise kamaye



आज कल हर काम में तेज़ी देखि जा रही है और ऐसे कई काम है जहा पर आप जैसे लोगो को जरूरत है जी हाँ आज में बात करने जा रहा हु एक ऐसे काम जो आप अपने घर बैठे कर सकते हैं आज में बात करूँगा की आप Typing se paise kaise kamaye जैसा की आप सबको पता है की आज के समय में Online काम कितना बढ़ गया है उसी के कारण नई companies और websites और Brands सामने आ रहे हैं। जिन्हे समय के साथ साथ  एक Typing यानि की अच्छा लिखने वाला एक employee भी चाहिए होता है।

Typing Kya hai


कभी भी अगर हम अपने Mobile Keyboard या Computer Keyboard के Through कुछ भी लिखते हैं यानि की Type करते हैं तो उसको Typing कहा जाता है।


अगर आपकी टाइपिंग की स्पीड बहुत ही ज्यादा अच्छी है तो आप बड़ी ही आसानी से किसी भी कंपनी के साथ या किसी भी अच्छी वेबसाइट के Owner के साथ अपनी टाइपिंग की Journey को शुरू कर सकते हैं यह आपके लिए बहुत फायदेमंद काम है।

Typing Work

  1. Data Entry

  2. Audio Transcription

  3. Content Writing


Data Entry


सबसे पहले हम बात करते हैं डाटा एंट्री की अगर आपको डाटा एंट्री नहीं भी आती है तो यह एक ऐसा काम है जो कि आप यूट्यूब से कुछ ही घंटों में सीख सकते हैं यूट्यूब पर आपको कई तरह की वीडियोस देखने को मिल जाएंगे कि आप डाटा एंट्री कैसे शुरू कर सकते हैं कैसे आप उस को आगे तक ले जा सकते हैं ऐसी आपको देखने को मिल जाएंगी।  अगर मैं बात करूं नौटंकी के काम में तो इसमें आपको बहुत ज्यादा इसको देखने को मिल जाएगा क्योंकि ऐसी कई सारी कंपनियां हैं जो कि आपको डाटा एंट्री के लिए अपनी कंपनी में हायर कर सकती है या तो आपको ऐसे कई लोग मिल जाएंगे जो कि आपको सिर्फ डाटा एंट्री के सामने रखने के लिए आपको बहुत अच्छे पैसे दे सकते हैं।


Salary अगर हम बात करें सैलरी की तो इसमें आपकी starting की salary काम से काम 10,000 होगी ये आपके शरुआती दौर की income होगी बाकी जब आप इस फील्ड में आगे बढ़ते जाएंगे तब आपकी सैलरी कम से कम 20 से 25 30 हजार बहुत ही आराम से हो जाएगी।


मुझे उम्मीद है आपको Data Entry का काम समाज आया होगा।

Audio Transcription Kya hai



ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन क्या है मुझे पता है कई लोग इस नाम को पहली बार सुन रहे होंगे और कुछ को पता भी होगा तो आज मैं आपको बताना चाहूंगा कि ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन एक ऐसी चीज है जैसे मान लीजिए आपको कोई गाना सुनाया जा रहा है और आपको बोला जाए कि उसमें जो बोल बोले जा रहे हैं उसको आपको लिखना है तो एक तरह से वही ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन कहलाता है ऐसे आपको कई काम मिल जाएंगे जो कि आपको  आवाज के रूप में दिए जाएंगे बस आप को उसे लिखने के रूप में प्रस्तुत करना है ऐसी कई सारी वेबसाइट है जहां पर आपको यह काम करने को मिल जाता है और इस काम के आपको बहुत अच्छे पैसे भी देखने को मिल जाते हैं।


अब बात आ जाती है कि ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन से पैसे कैसे कमाए सबसे पहले आपको किसी भी एक वेबसाइट पर विजिट करना होगा जो की वेबसाइट में आपको नीचे देने वाला हूं उनमें से आप किसी भी एक वेबसाइट पर क्लिक करके रजिस्टर हो सकते हैं बड़ी आसानी से और वहां पर अपना ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन का काम शुरू कर सकते हैं बस आपको उन वेबसाइट पर जाना है रजिस्ट्रेशन करना है लॉगिन होना है और फिर आपको वहां पर ऐसे कई तरह के काम मिल जाएंगे जो कि आपको ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन करके टेक्स्ट में कन्वर्ट करना होगा आप यहां पर दिन  का कितना भी काम कर सकते हैं और जितना ज्यादा आप काम करेंगे उतना ज्यादा आप यहां पर पैसे कमा पाएंगे।


Audio Transcription Websites


  1. Transcription Panda

  2. Go Transcript

  3. Scribie


जैसा कि मैंने आपको यह तीन वेबसाइट बताई है जो कि आपको ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन की जॉब प्रोवाइड करती है जो की बहुत ही अच्छी वेबसाइट है यह तीनों मुझे उम्मीद है आप इन तीनों में से किसी पर भी रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करके अपना काम शुरू करेंगे और ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन से पैसा कमा सकेंगे .

Writing se paise Kaise kamaye

राइटिंग से पैसे कैसे कमाए जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि लिखना हर किसी को नहीं आता लेकिन यह भी बात है जिसको जितना आता है वह बहुत ही आगे तक जा सकता है तो जैसा कि आपने ऊपर बाकी दो चीजों के बारे में पढ़ा तो  तीसरी हमारी हर चीज है वह राइटिंग से पैसा कैसे कमाए 


Writing से पैसा कमाने के लिए आपको लिखने में एक शौक और जज्बा होना चाहिए अगर आप यह काम पैसों के लिए करेंगे तो यह काम कितना अच्छा नहीं बन पाता और इस काम को करने के लिए एक शांति पूर्वक माहौल चाहिए होता है 


अगर आपको राइटिंग से पैसा कमाना है तो आप ब्लॉगिंग भी स्टार्ट कर सकते हैं ब्लॉगिंग में आपको बहुत अच्छा पैसा देखने को मिल जाता है आप केवल वहां पर लिख कर पैसा कमा सकते हैं . अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में बहुत अच्छे से जानना है एकदम गहराई से जानना है तो आप हमारा पिछला पोस्ट देख सकते हैं .


अगर आपको राइटिंग की फील्ड में और भी आगे जाना है तो आप अपनी प्रोफाइल को Fiverr पर लिस्ट कर सकते हैं फाइबर पर आपको बहुत ही काम देखने को मिल जाएगा जो कि आपको कंटेंट राइटिंग का काम दे सकते हैं ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो भी वहां पर जॉब देने के लिए तैयार रहती है तो इसलिए आप Fiverr.com के सहारे भी कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं


Conclusion

जैसा कि मैंने आज आपको इस पोस्ट में बताया कि आप Typing se paise kaise kamaye मुझे उम्मीद है आपको मेरा यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और आपने मेरे इस आर्टिकल से बहुत कुछ सीखा होगा अगर आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया तो आप मेरी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं ताकि आने वाले आर्टिकल का लिंक आपको जल्द से जल्द मिल सके


Related Topics


Typing se paise kaise kamaye | How to Earn Money from Typing | Writing se paise kaise kamaye


Comments