Skip to main content

Internet se paise kaise kamaye in hindi

 Introduction

Internet se paise kaise kamaye in hindi अगरआपको Internet se paise kamane hai तो आज आपको इस blog को बहुत अच्छे से समझना होगा जोकि ज़रूरी है। 


सबसे पहले तो यह जान लीजिये internet se paise kamane के लिए आपके पास धैर्य होना जरूरी है क्युकी online paisa kamane में थोड़ा समय लगता है। 


अगर में बात करू की Internet से हम कितना पैसा कमा सकते है तो यह में आपको बताना चाहूंगा की इसकी कोई limit नहीं है आप ज्यादा से ज्यादा कमा सकते है, जो की बहुतअच्छी बात है। 


कई लोग Internet से लाखो रूपए कमा रहे हैं जोकि लोगो की मेहनत की वजह से है लेकिन अगरआप भी वैसे ही मेहनत करते हैं तो आप भी Internet की मदद से ढेरो रूपए कमा सकते हैं। 


आज में आपको कुछ तरीके बताने वाला हु जिनको follow करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हो  बस अब ये आपके ऊपर है की आप कितना कर  सकते हो जितना काम करोगे उतना पैसा आप Internet से कमा सकते हो।

Internet se paise kaise kamaye in hindi
Internet se paise kaise kamaye in hindi

Internet se paise kaise kamaye in hindi 2021

ऐसे बहुत सरे तरीके हैं जिससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं अब में आपको निचे बताने वाला हु की वो कोण कोण से तरीके है जिनसे आप हर महीने 30-40 हज़ार रूपए कमा सकते हैं -


  • Blogging

  • Youtube 

  • Cpa leads

  • Affiliate Marketing 

  • Write an E-Book

  • Sell Course

  • Online Tuition


Blogging se paise kaise kamaye

  • Blogging एक बहुत ही अच्छा रास्ता है पैसे कमाने का जो की हर कोई आसानी से कर सकता है इसे करने में कुछ skills की ज़रुरत नहीं बस आपको अगर लिखना पसंद है तो आप यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। 


  • Blogging की शरुआत करने के लिए आपको Blogger की official website पर काम करना होगा जो की जो की बिलकुल फ्री है। अगर आपको ब्लॉगर के बारे में बहुत अच्छे से जानना है तो आप मेरा यह वाला Blog पड़ सकते (Read here) है।


  • अगर में बात करू की  blogging से कितना पैसा कमा सकते हैं तो इसकी कोई limit नहीं है जितना आप लिखते जायेंगे उतना आपको पैसा मिलेगा बाकि आपको आपके पुराने blog से भी पैसा मिलता रहेगा।

Blogging करने के लिए आपके पास धैर्य और ट्रैफिक होना जरूरी है।

Youtube se paise kaise kamaye 

  • अगर आपको video बनाना अच्छा लगता है और आपको लगता है आपका content या video लोगो को पसंद आएगी तो आप Youtube पर जा सकते हैं।


  • Youtube se paise kamane के लिए आपको 1000 Subscribers और 4000 घंटे का watchtime complete करना होता है तब आप Youtube से पैसा कमा सकते हैं।

CPA Leads

  • यह एक बहुत अच्छी website है यहाँ से आप छोटे - छोटे काम करके पैसे कमा सकते हो। 

  • आप यहाँ पर 1$ भी withdrawal कर  सकते हो जो की एक तरह से बहुत अच्छा option है 

  • अगर आपको पैसा जल्दी कमाना है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का

Affiliate Marketing

  • Affililate Marketing एक बहुत बड़ी industry है अगर आपको इसके बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं है तो आप मेरा पिछले ब्लॉग देख सकते हो उसमे मेने detail में सब कुछ बताया हुआ है।


  • शायद ही आपको पता हो की Affiliate Marketing कितनी तरह की होती है अगर आप नहीं जानते तो में आपको बताने जा रहा हु।


  • Affiliate Marketing हर तरह की होती है  जैसे की किसी product की या फिर domain और hosting की और भी कई तरह की होती हैं


Write an E-Book

  • अगर आपको किसी को information देकर पैसे कमाने है तो यह तरीका आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा क्युकी यहाँ पर आपको बस वही information डालनी होगी  जो आपको sell करनी हो।


  • जैसा की आप जानते ही हैं की आज कल लोग Instagram पर और बाकि social sites पर अपना Ad run करके और इसे sell करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा रहे हैं। एक तरह से देखा जाये तो ये बहुत ही आसान और सरल तरीका है यहाँ से आप जल्द से जल्द पैसा कमा सकते हैं। 


  • आप कई तरह की E-Book sell कर सकते हो जैसे - पढ़ाई और story से रिलेटेड और भी कई तरह की E-Book sell की जा सकती है। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप क्या बेचना चाहते हैं।

Sell Course

  • अभी तक की सबसे ज्यादा तेज़ी से grow होने वाली तकनीक है आज कल लोग अपना course यानि की जो उन्होंने सीखा है उसे online Ad चला के बेच कर बहुत ही अच्छा पैसा कमा रहे है जो की बहुत अच्छी बात है और इसमें भी बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है। 

  • अगर आप इस field  में beginner हो तो आप पहले कोई कोर्स कीजिये उसमे expert बनिए फिर आप इस तरीके से पैसे कमा सकते हैं। 


  • यह तरीका आज कल बहुत ज्यादा चल रहा है कई लोगो ने  अपना पर्सनल बिज़नेस ही यही बना  क्युकी उन्हें इसमें बहुत ज्यादा फायदा देखने को मिला।


  • इसमें आप किसी भी तरह का course sell कर सकते है जैसे Digital Marketing और Grahpic Design इसी तरह से और भी कई तरह के course आप online sell कर सकतें हैं।

Online Tuition
  • अगर आपको भी online Teaching का शौक है तो आप यह आसानी से कर सकते हैं। online Tuition पड़ा कर आप भी अच्छा पैसा कमा सकते है जो की बहुत असंद प्रोसेस होजाता है।


  • अब लोखड़ौन की वजह से सब काम online हो गया है school भी सब बंद है तो आप बच्चो के parent  उन्हें online class offer कर सकते है जो की बहुत comfortable होजाता है और आप इस से भी सही पैसा कमा सकते है।


  • इसके लिए आपको दिन में कुछ घंटे ही देने होंगे जो की बहुत अच्छी बात है बाकि आपकी मर्ज़ी है की आपको कितना पैसा कामना है तो आप उस हिसाब से काम करके अपना अच्छा पैसा बना सकते हैं।

Conclusion
  • Internet se paise kaise kamaye in hindi अगर आपको मेरा ये ब्लॉग पसंद आया तो धन्यवाद् में ऐसे ही आपके लिए online कमाने के तरीके और products hosting website का review भी करता रहूँगा।

  • अगर आप बिलकुल fresher हैं तो आप इनमे से किसी भी field में जा सकते है और यहाँ से यहाँ से बहुत अच्छा पैसा भी कमा सकते है। 

  • यह सब तरीके हमारे students भी तरय करें क्युकी उन्हें पैसो की ज़रुरत बहुत ज्यादा पड़ती है।


यहाँ से हमारे पिछले blog read करें। 

अगर आपको जानना है की Adsense क्या होता है तो आप हमारी यह पोस्ट देखे 
अगर आपको जानना है की Instagram से पैसे कैसे कमाए तो ये देखे
अगर आपको जानना है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो ये देखे
अगर आपको जानना है की facebook  से पैसे कैसे कमाए तो ये देखे
ये भी देखे
अगर आपको जानना है की Youtube से पैसे कैसे कमाए तो ये देखे
अगर आपको Affiliate Marketing के बारे जानना है और उस से पैसे कमाने हैं। तो ये देखे

Comments