Skip to main content

Youtube videos par views kaise badhaye | 10 Unique ways to get More Views on Youtube

Youtube videos par views kaise badhaye

हेलो दोस्तों अगर आप एक Youtuber हैं तो आज यह आर्टिकल आपके लिए बहुत important होने वाला है। आज में आपको बताने जा रहा हु की आप अपनी Youtube videos par views kaise badhaye जो की हर एक Youtuber की दिली ख्वाइश रहती है। मुझे उम्मीद है आपको मेरी यह जानकारी समझने के बाद कोई दूसरा article पड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको अपनी Youtube videos पर views बढ़ाने के लिए कुछ काम करने होंगे जो की मेने आपको निचे बताये हुए हैं।

Youtube videos par views kaise badhaye
Youtube videos par views kaise badhaye


Youtube More Views Ideas ( Youtube videos par views kaise badhaye )

  1. Good Quality Video
  2. Good Quality Sound
  3. Attractive Thumbnail
  4. Make some interest in starting of 15 second
  5. Consistency
  6. Confidence
  7. Engagement
  8. From Social Media
  9. Audience Retention
  10. Bonus Tip
आइये इन सबके बारे में Detail में समझते हैं। 

Good Quality Video ( Youtube videos par views kaise badhaye )

अब इसके बारे में आपने कई लोगो से सुना होगा की आपको अपनी Video की Quality अच्छी रखनी होगी लेकिन इसका मतलब यह नहीं की आप मेहेंगे कैमरे खरीद लो। शरुआत में आपको Video बनाना अच्छे से सीखना होगा जो की आप आसानी से Youtube से ही सीख सकते हो। अब आपको Video बनाने के लिए सबसे पहले अपना phone या कैमरे को stable यानि की Video बनाते समय वो कही हिले डुले न तो इसके लिए आपको एक Gimbal या फिर Tripod खरीदना होगा जो की आपको 200 या 300 रूपए में मिल जायेगा फिर आपको उस stand में अपना फ़ोन या कैमरा लगा कर video बनानी है तब आपकी वीडियो में कोई परेशानी नहीं आएगी जिससे की आप आसानी से वीडियो भी बना सकोगे और आपकी video quality भी बहुत अच्छी दिखेगी।

Video को हो सके तो जितना Daylight में shoot करेंगे उतना ही Quality पर फरक पड़ेगा। अगर आप अपनी वीडियो सूरज की रौशनी यानि की घर की कोई Window की तरफ बनाते हो तो ये आपकी Video quality को और भी ज्यादा बेहतर करता है।

Good Quality Sound ( Youtube videos par views kaise badhaye )

अब आपको एक बेहतर quality का Mic खरीदना जरूरी है क्युकी लोग एक बार को Good Quality ignore करदेते है लेकिन उन्हें Mic यानि की आवाज़ सही तरीके से सुनाई आनी चाहिए।

लोगो को सबसे ज्यादा आवाज़ से फरक पड़ता है जो की बहुत ज्यादा जरूरी है।

अगर आप अपनी video में voice quality अच्छी करलेते हो तो बहुत अच्छी बात है यह आपको आपका channel grow करने में बहुत ज्यादा मदद करेगा।

Attractive Thumbnail

यह बहुत लोग बताना भूल जाते हैं की Thumbnail अच्छा करें अगर आप इस पर काम करते हैं तो बहुत अच्छी बात है।

Thumbnail से आपका CTR बढ़ता है और जब CTR बढ़ता है तब आपकी video के impression बढ़ते हैं और impression बढ़ते है तब आपकी Videos पर Views अच्छे आते हैं। 

Thumbnail जितना हो सके clear cut रखिये और हो सके तो थोड़ा सा Clickbet जैसा बनाये ताकि लोग आपकी video पर click करें।

Clickbet से मतलब यह नहीं की आप कुछ ज्यादा ही clickbet करदो बस आपको normal clickbet ही रखना चाहिए ताकी लोग आपको भी गलत न बोलें।

Do Some Interesting in Starting of 15 Second

जैसा की आपने ऊपर पड़ा सबसे पहले आपको अपनी video की scripting करनी जरूरी है तभी आप यह  काम कर सकेंगे। 

दूसरी बात आपको अपनी video के शरुआती 15 या 20 second में कुछ ऐसा करके दिखाना होगा  आपकी वीडियो पर रुक जाएं और आपकी video को पूरा देख कर जाएं।

अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो ये बहुत अच्छा chance है की आपकी video बहुत लोग देखेंगे भी और पसंद भी करेंगे।

Consistency

सबसे बेहतरीन तरीका आपके channel को boost up करने का इसका मतलब होता है की आपको 1 दिन में कम से कम 2 video तो निकालनी ही चाहिए। अगर ऐसा नहीं होपाता है तो कम से कम 1 video ही upload करदिजिये क्युकी Youtube सबसे ज्यादा यही  देखता है की कौन अपने channel  पर सबसे ज्यादा Active है।

अगर आप एक दिन में एक video भी डालते हैं तो महीने की 30 video आप upload कर रहे हैं मन लेते है अगर उनमे से आपकी 3 video पर अच्छे views आजाते हैं तो आपका चैनल बड़ी आसानी से grow भी हो जायेगा और आपकी Videos पर Views भी शानदार आएंगे।

रोज़ Video डालने से आपके unique viewers भी बढ़ जाते है यह बहुत ही अच्छी बात है अगर आपका नया channel है तो।

Confidence

जितना की मेने आपको ऊपर बताया है अगर आपने वो सब follow भी करलिए और यहां पर चूक कर गए तो इन सब का कोई फायदा नहीं होगा।

आपको सबसे पहले अपनी videos में confident रहना होगा और अच्छे से scripting करनी होगी ताकि आपके अंदर थोड़ा सा शरुआत में confidence आजाये और आपको लोग support भी करेंगे।

अगर आप ऐसा करते है तो यह लोगो को बहुत पसंद आता है और लोग आपकी videos को देखना भी पसंद करते हैं।

Engagement

अब आजाती है सबसे Important बात अगर आप videos डाले जा रहे हैं और अपने comments पर ध्यान नहीं देते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलती है।

आपको अपनी Audience को भांपना होगा सबसे जरूरी काम है यह अगर आपको अपना चैनल ग्रो करना है तो, सबसे पहले आप देखो की अगर आपको किसी ने comment किया है तो उसे जरूरत से Reply दें।

अगर आपका channel tech से related है तो आपके पास solution से related question आना confirm है तो आप उन questions के ऊपर भी videos बना सकते हैं। यह एक बहुत professional quality है जो की आपको बहुत आगे तक लेकर जा सकती है और इससे आपको लोग भी बहुत पसंद करेंगे।

From Social Media

अगर आप इनमे से किसी भी platform पर active हैं जैसे की Facebook, Instagram, तो आप अपनी videos को initialy boost कर सकते हैं यहां से आपको ठीक ठाक views मिल जायेंगे।

सबसे पहले तो आप किसी भी social media platform पर अपना Audience base बनाये और फिर उन्हें अपनी videos पर Redirect करें। यह एक बहुत कारगर तरीका साबित होता है आज के समय में।

एक बहुत ही अच्छा तरीका है आपकी Videos पर views लाने का वो यह है की आज के समय में दोनों ही platform Facebook और Instagram पर short Videos का option Available है आप अपनी Videos पर Views लाने के लिए उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे की आपने अपनी Video की कोई छोटी Interesting Clip डालदी और फिर आप यह बोल सकते हैं की अगर आपको पूरी Video दिखनी है तो Link Bio में है

Audience Retention

बहुत सारे Youtuber ऐसे भी है की वह इसपर ध्यान ही नहीं देते हैं खासकर जो नए होते है। यह एक बहुत ही जरूरी option है अपनी video को भांपने का।

यह आपको अपने YT Studio में देखने को मिल जायेगा। इसका मतलब यह है की अगर आपकी video को कोई पांच मिनट देख रहा है तो उसमे आपको मालूम पड़ेगा।

इधर से आपको यह भी पता चलेगा की लोग मेरी video को कितनी देर तक देख रहे हैं। अगर आपका Audience Retention 50% से काम है तो आपको Video में और मेहनत करने की जरूरत है।

कई बार क्या होता है की आप अपनी video को अपने friend circle में share करते है जैसा की सभी लोग करते है लेकिन आपने कभी सोचा है की वह लोग आपकी Video को पूरा देखते भी होंगे और यहां से ही आपका Audience Retention कम होना चालू होजाता है जो की video के लिए नुकसान है और इससे views आने में रुकावट होजाती है।

हो सके तो आप अपनी video उन्ही लोगो को share करें जो आपकी video को पूरा देखें ताकि आपकी Video का Audience Retention अच्छा जाये और फिर आपकी Video पर Impressions अच्छे आएं और लोग फिर आपकी Videos पर click कर सकें जिससे की आपके views बढ़ें।

Bonus Tip

अब बात आती है Bonus Tip की सबसे पहले आपको अपना एक Account Quora पर create करना होगा अपने channel के नाम से और उसपर profile setup करनी होगी।

अगला काम आपको उसमे अपने channel से related catogrey select करनी होगी और जब वह पर आपको अपनी Videos से Related question दिखेंगे तब आपको उनका Answer अपने video का link शेयर करते हुए देना है।

जाते ही आप लोग Link share नहीं करना नहीं तो आप अपना Quora Account Ban करवादोगे सबसे पहले आपको कम से कम दिन में 3 Answer बिना Link डाले submit करने होंगे और 4th Answer आप Link के साथ Submit कर सकते है।

दिन भर में आप कम से कम 8 या 10 Question का Answer दें और उनमे से 4 या 5 Answer में Link जोड़ें। अगर आप ऐसा करेंगे तब आप आसानी से Quora से अपनी Video पर Views ला सकेंगे और वो भी बिना कोई परेशानी के।

Conclusion

मुझे उम्मीद है आपको मेरा post Youtube videos par views kaise badhaye पसंद आया होगा मेने इस Article में वो सब information Add की है जो आपको शायद ही कोई बता पाता। अगर आप इन सब तकनीक को आज़माते है तो आप बड़ी आसानी से अपनी Youtube videos par views ला सकते हैं।

आपको इन सबको बहुत अच्छे से इस्तेमाल करना है और आगे बढ़ना है।

Digital Marketing se paise Kaise kamaye

https://onlinepaisakaisekamayeinhindi.blogspot.com/2021/07/Digital-Marketing-se-paise-kaise-kamaye-2021-Digital-Marketing-kya-hota-hai.html


अगर आपको भी अपनी Instagram Reels Viral करनी है तो इसे भी आप पड़ सकते हैं और आपकी Reels video समझो Viral

https://onlinepaisakaisekamayeinhindi.blogspot.com/2021/05/instagram-reels-viral-kaise-kare-2021.html

Adsterra se paise kaise kamaye

https://onlinepaisakaisekamayeinhindi.blogspot.com/2021/05/adsterra-se-paise-kaise-kamaye.html

SSC Result


Related Tags
Youtube videos par views Kaise badhaye | 10 Unique Ways to Get More Views on Youtube | How to get Views on Youtube


Comments