Skip to main content

TGT Full Form in Hindi - TGT क्या है और कैसे करें

TGT Full Form in Hindi

क्या आप भी जानना चाहते हैं TGT Full Form in Hindi और क्या है पीजीटी कैसे कर सकते हैं कौन कौन कर सकता है अगर आपको यह सब जानना है तो हमारे इस लेख को पूरा पढ़े जो कि बहुत ज्यादा जरूरी है।


TGT Full Form in Hindi
TGT Full Form in Hindi


टीजीटी में हर साल लाखों लोग आवेदन करते हैं अगर आपको भी इसमें आगे जाना है आवेदन करना है नौकरी पानी है तो आज के लिए इस लेख को आप पूरा पढ़ें इसमें हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं।


आप सभी जानते हैं मेरी बहुत अच्छी फील्ड है और जैसा कि आप सब जानते हैं इसमें आप आपको केवल छात्रों को पढ़ाना है यानी कि साधारण  एक टीचर बनना है जो की बहुत ही अच्छी बात है तो चलिए जानते हैं।

TGT Full Form in Hindi और कुछ जानकारी

TGT ka full form Trained Graduate Teacher होता है। इसका हिंदी में पूरा नाम प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक  होता है।


आप सबको पता ही चल गया होगा की TGT Full Form in Hindi क्या होता है यानी कि उसका हिंदी में पूरा नाम अब चलिए आगे जानते हैं और भी जानकारी टीजीटी के बारे में जो कि बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है। 


सबसे पहले हम आपको बता देते हैं कि जो टीजीटी होते हैं वह  केवल पहली से दसवीं कक्षा तक पढ़ा सकते हैं। यानी कि वह Primary में भी पढ़ा सकते हैं Junior में भी पढ़ा सकते हैं और नौवीं दसवीं कक्षा के बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं।


जैसा की आप सबको थोड़ी बहुत जानकारी मिल ही गई होगी हालांकि यह बहुत अच्छी बात है कि कई सारे लोग मैंने देखा है टीजीटी के लिए बहुत कड़ी मेहनत करते हैं तैयारी करते हैं जो कि बहुत अच्छी बात है।

TGT Kya Hai


आप सभी को मैंने बताया कि अगर आपको एक टीचर बनना है और आपको पहली से दसवीं कक्षा के आने वाले छात्रों को पढ़ाना है तो आपको टीजीटी करना बहुत ज्यादा आवश्यक है।


 जब आप पीजीटी का एग्जाम देते हैं और अगर आप उस में सफल रहते हैं मतलब यानी कि आप का परिणाम बहुत अच्छा आता है तब आप बड़ी आसानी से इस में सिलेक्ट हो सकते हैं और आसानी से एक टीचर बन सकते हैं।


आपको केवल टीजीटी की परीक्षा पास करनी पड़ेगी और अच्छे अंक से पास करनी पड़ेगी ताकि आपका नंबर और आप का परिणाम बहुत अच्छा निकले और आप  टीचर आसानी से बन सके जो कि बहुत अच्छी बात है।


अगर आपको नौवीं और दसवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाना है तो आपको सबसे पहले आपको जो जॉब मिलेगी वह अर्ध सरकारी स्कूलों में मिलेगी इसका मतलब यह होता है कि जो आपको वेतन मिलेगा वह आपको सरकार देगी लेकिन उसका जो मैनेजमेंट सिस्टम होता है वह निजी हाथों में होता है।

TGT में कितना वेतन मिलता है

अगर हम बात करें कि टीजीटी वालों को कितनी सैलरी मिलती है यानी कि कितना वेतन मिलता है तो इसकी शुरुआत होती है 44900 से ₹142400 तक जो कि एक बहुत ही अच्छा Amount है।

आप सबको पता ही चल गया होगा कि टीजीटी वालों को कितना वेतन दिया जाता है यानी की कितनी सैलरी दी जाती है ऊपर वाले पैराग्राफ में मैंने आपको बहुत अच्छे से मेंशन किया है।

TGT करने के लिए Qualification

चलिए जानते हैं टीजीटी के लिए क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए आपके अंदर जो कि बहुत ज्यादा जरूरी है हम सब के लिए यह सब मालूम होना।


सबसे पहले Graduation के साथ आपके पास 1 डिग्री भी होना जरूरी है जैसे कि B.Ed आपको टीजीटी के लिए B.Ed करना भी बहुत ज्यादा जरूरी है तभी आप TGT का एग्जाम दे सकते हैं और परिणाम आने पर आप सिलेक्ट भी हो सकते हैं।


और अगर आपके पास इस से ऊपर की कोई Degree है जैसे कि M.Ed, P.hD अगर आपके पास इनमें से कोई सी डिग्री है तो आपको इसका भी फायदा देखने को मिलेगा जो कि बहुत अच्छी बात है।


TGT करने के लिए आपके पास Graduation और B.Ed की डिग्री होना बहुत ज्यादा आवश्यक है अगर यह आपके पास नहीं है तो आप सबसे पहले ग्रेजुएशन कीजिए फिर B.Ed कीजिए उसके बाद आप पीजीटी के लिए आवेदन कर सकते हैं


अगर आप एक छात्र हैं और आप अभी स्कूल में पढ़ते हैं यानी कि 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं के छात्र हैं और अगर आपका टीचर बनने में रुचि है Interest है तो आप उसी के हिसाब से चलें जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया पहले ग्रेजुएशन फिर B.Ed की डिग्री आप आसानी से टीजीटी का एग्जाम पास कर सकेंगे जोकि बहुत अच्छी बात है।

TGT का selection Process

सबसे पहले तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि टीजीटी में केवल written exam ही होता है। 125 इसमें प्रसन्न होते हैं और हर एक प्रश्न चार अंक का होता है। जानकी इस हिसाब से 125 X 4 = 496 अंक बनते हैं।


अगर हम बात करें इंटरव्यू की तो इसमें Selection के लिए कोई Interview  नहीं लिया जाता है। अगर आपने M.Ed या पीएचडी जैसे प्रमाण पत्र दिए हुए हैं तो आपको यहां पर 30 अंक वैसे ही मिल जाते हैं जो कि एक बहुत अच्छी बात है यानी कि टीजीटी में सिलेक्शन यह बहुत ही आसान हो जाता है।


आप सब जानते हैं यह 30 अंक बहुत ज्यादा मायने रखते हैं अगर आप टीजीटी की रिक्वायरमेंट तक कई हद तक पहुंच भी जाते हैं तो आपके यह 30 अंक जोड़ दिया जाएंगे अगर आपने M.Ed या P.hD  की डिग्री हासिल की हुई है तब जो कि एक बहुत ही सरल रास्ता है सरकारी नौकरी पाने का और बहुत ही अच्छी बात है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है आपको मेरा यह आर्टिकल TGT Full Form in Hindi पसंद आया होगा मैंने इसमें हर तरह की जानकारी देने का प्रयास किया है आपको इसमें मैंने हर तरह की जानकारी दी है जैसे कि टीजीटी का वेतन कितना होता है आपको टीजीटी करने के लिए कितना क्वालिफिकेशन चाहिए और किस-किस प्रोसेस से आपको गुजरना पड़ता है इन सब की जानकारी मैंने इस आर्टिकल में दी हुई है जो कि आप सबके लिए बहुत ज्यादा जरूरी थी।


अगर आपको टीजीटी टीचर बनना है तो आप बड़ी आसानी से बन सकते हैं केवल आपको थोड़ी बहुत मेहनत करने की जरूरत है और डिग्री लेना बहुत ज्यादा आवश्यक है जो कि आपके आने आने वाले समय में बहुत ज्यादा साथ देने वाली है।


उम्मीद है आप यह आर्टिकल अपने दोस्तों के साथ भी साझा करेंगे ताकि उन्हें भी इन सब बातों की जानकारी हो सके और हो सकता है किसी की मदद भी हो जाए इस आर्टिकल से तो शेयर करना ना भूले और धन्यवाद आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका दिन शुभ हो।


Teacher Eligibility Test

Read This Also




Comments