Skip to main content

Youtube se paise kaise kamaye | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

 Youtube se paise kaise kamaye

Youtube se paise kaise kamaye
Youtube se paise kaise kamaye


यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए? ये सवाल हम सब के दिमाग में एक बार ज़रूर आया होगा जैसे की आज कल बहुत लोग यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा रहे है ऐसे में सवाल उठता है की हम Youtube se paise kaise kama sakte hain. ययूट्यूब से पैसे कामना कहना तो आसान है लेकिन उतना ही मुश्किल है। आज में आपको इस आर्टिकल में बताने वाला हु की आप यूट्यूब से पैसा कैसे कमा सकते हैं

Youtube se paise kaise kamaye 2021

जैसा की हम सब जानते है की 2015-17 तक Youtube से पैसे कामना काफी आसान हुआ करता था क्यों की उन दिनों यूट्यूब ने अपनी मोनतीज़ेशन पालिसी को इतना हार्ड नहीं बनाया था जितना अब बना चूका है। पहले के टाइम में यूट्यूब बिना कोई मोनतीज़ेशन के पैसे कमाने देता था मतलब यूट्यूब की पालिसी इतनी कठिन नहीं थी जितनी आज के समय पर है। यूट्यूब हमेशा से एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म रहा है पैसो के मामले में जो की आज कल हर कोई बहुत अच्छे से जनता है बहुत लोग इसपर सेटल हो कर बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आज के समय में यूट्यूब से पैसा कमाना आसान बात नहीं लेकिन ऐसा भी नहीं की आप नहीं कमा सकते लेकिन आज कल यूट्यूब पर ट्रैफिक ज़ादा होने के कारण ज़ादा चैनल होने के कारण थोड़ा  मुश्किल होता है बाकि कोई ज़ादा कठिन नहीं है। 

Youtube channel banakar paise kaise kamaye

अगर यूट्यूब चैनल बना कर पैसे कामना चाहते है तो ये बहुत ही अच्छा सुझाव है। आज कल वीडियो कंटेंट बहुत ज़ोरो शोरो से चल रहा है और इतना ही नहीं बहुत क्रिएटर इसका फायदा उठा कर अच्छा पैसा कमा प् रहे हैं। यूट्यूब चैनल बना न बहुत ही ज़ादा आसान है आज के टाइम पर, यूट्यूब चैनल बना कर आपको 2 क्राइटेरिया पूरा करना होगा जो की बहुत ही ज़ादा कठिन तो नहीं कह सकते वो लोगो की म्हणत के ऊपर निर्भर करता है। पहला क्रिटेरा है की आपको यूट्यूब पर 1000 Subscribers और दूसरा क्राइटेरिया 4000 hours (घंटे) का watchtime complete करना होगा तब ही आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होगा और आपको यूट्यूब पार्टर प्रोग्राम के साथ ज्वाइन हो कर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब चैनल बहुत बना न बहुत ही आसान है लेकिन वो grow तब ही होगा जब आप उस पर Useful content upload करोगे नहीं आज कल ऐसे बहुत सरे यूट्यूब चैनल हैं जो की लोगो ने बस ऐसे ही खोले है जो की बिलकुल Useful Content नहीं डालते। ऐसे ही आप यूट्यूब चैनल बना कर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Sponsored Video

Sponsered video इसका मतलब होता है अगर आपके चैनल पर अच्छा Subscriber बेस है तो आप स्पोंसरेड़ वीडियो से भी अच्छा पैसा कमा सकते है। जैसे अगर आपके अच्छे Subscribers हैं तो आपको ब्रांड्स और कम्पनीज के Through अपना प्रोडक्ट अद्वेर्तीसे करने के आपको अच्छे पैसे देंगे। Sponsered बहुत तरह की होती हैं जैसे आप चाहो तो आप किसी अप्प या वेबसाइट की भी Sponsered आसानी से कर सकते हो वो Depend करता है की आपको किस तरह की Sponsered मिली है। Sponsered ship एक बहुत ही अच्छा सदन है यूट्यूब से भी ज़ादा कमाई है इसमें और आप जितना चाहो उतना इसमें कमा सकते हैं। आप अपने हिसाब से Sponsered ले सकते है।

Affiliate Marketing

अगर आप भी चाहते हैं की आप बिना Monetization के पैसा कमाना तो ये बहुत ही अच्छा Option है आपके लिए क्यों की Affiliate Marketing से आप आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते है भले ही आपके 500 या 400 views ही आते हो लेकिन आप इस से भी थोड़ा बहुत पैसा कमा सकते हैं Affiliate Marketing आपके Views के ऊपर depend करती है, जितने ज़ादा Views उतने ज़ादा पैसे तो आपको भी Description में अपने Affiliate link लगाने चाहिए जिसकी मदद से आप Monetization से पहले पैसा कमा सके जो की आपके लिए बहुत ही आसान है और अच्छा है। बहुत सरे क्रिएटर Channel के साथ साथ Affiliate Marketing से भी अच्छा पैसा कमा रहे हैं। 

Gaming channel se paise kaise kamaye

अगर आपको Game खेलने में Interest है तो आप अपना एक Gaming चैनल भी आसानी से खोल सकते हो आज कल गेमिंग चैनल वाले बहुत ही अच्छा पैसा कमा रहे है। Gaming चैनल में आप Live Stream करके अच्छा पैसा कमा सकते है , लेकिन शरुवात में आपको उस Gaming Channel को Grow करना होगा जो की बहुत ज़रूरी है और हजार किसी Channel को जैसा की आप जानते ही हो Grow करना होता है। Game खेलने के साथ साथ आप उस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं बस आपको शरुवात में अपने Game की थोड़ी बहुत Clip डालनी होगी जो की Interesting होनी चाहिए और लोगो को अच्छी लगनी चाहिए ये बहुत ज़रूरी पार्ट होता है आपके Gaming Channel Grow होने का अगर आप इस तरीके से आगे बडोगे तो बहुत ही आसानी से आप Game का channel grow भी कर सको गे और उस से पैसे भी कमा सकोगे। Gaming channel के बहुत ही ज़ादा फायदे है और आज कल लोग इस से अँधा पैसा कमा रहे हैं। अगर आपको ये जानकारी आपके लिए सही लगी तो आप भी एक Gaming channel शरू करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Youtube Join Button

यूट्यूब ज्वाइन बटन एक बहुत ही अच्छा तरीका है यूट्यूब से पैसा कमाने का जो की आपको लगभग 50,000 Subscribers पर मिलता है। ज्वाइन के बटन से भी लोग आज कल अच्छा पैसा कमा रहे हैं बस इसमें लोगो को ज्वाइन होने का पैसा देना होता है जो की आप अपनी तरफ से उसमे सेट कर सकते हैं की आपको लोगो से  कितना पैसा लेना है। आज कल Training channel इस से अच्छा पैसा कमा रहे हैं और Coaching channel वाले भी बहुत अच्छा पैसा कमा रहे हैं बाकि और भी लोग इस बटन का इस्तेमाल करके अपने हिसाब से पैसा बना रहे है जो की बहुत ही अच्छी बात है। ज्वाइन बटन का अच्छा फायदा ये है की आप इसमें अपना पैसा अपने हिसाब से लगा सकते है की आपको लोगो से कितने अमाउंट में लेना है।

मेरा सुझाव 

Youtube se paise kaise kamaye | यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए ( अगर आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया तो बहुत बहुत धन्यवाद 

अगर आपको वीडियो बनाना पसंद है तब ही आप Youtube पर चैनल बनाकए अगर आप उधर पैसे के हिसाब से जायेंगे तो बहुत ही मुश्किल रहेगा क्यों की Youtube पर अच्छा Content देना बहुत ज़ादा ज़रूरी है। अगर आप videos बनाने में Interested है तो आप आसानी से channel बना कर अपना काम जारी रख सकते हैं।

अगर आपको जानना है की Instagram से पैसे कैसे कमाए तो ये देखे

अगर आपको जानना है की ऑनलाइन कैसे कमाए तो ये देखे

अगर आपको जानना है की facebook  से पैसे कैसे कमाए तो ये देखे

ये भी देखे

उम्मीद है आपके सारे सवालो का जवाब मेरे इस आर्टिकल Youtube se paise kaise kamaye में मिल गया होगा।

Comments