Skip to main content

Blogging kaise kare in hindi

 Introduction

अगर आपको लिखना पसंद है और आपको नहीं पता की Blog क्या होता है तो आज में आपको बताने जा रहा हु की ब्लॉग क्या होता है और Blog se paise kaise kamaye.


Blog एक तरह से आर्टिकल जैसा होता है जैसे अभी आप मेरा यह आर्टिकल पड़ रहे हैं तो इसी को ही  ब्लॉक कहां जाता है जैसा कि आप जानते ही हैं कि आज करीब बहुत लोग ब्लॉगिंग के through बहुत ज्यादा पैसा कमा रहे हैं जोकि बहुत अच्छी बात है आजकल लोग अपनी पर्सनल जॉब छोड़ कर पूरी तरह ब्लॉगिंग के passion में आ चुके हैं ब्लॉगिंग एक ऐसी चीज है जो कि आपको जिंदगी भर पैसा कमाके दे सकती है अगर आपके कुछ ब्लॉक के पोस्ट पुराने भी हो जाते हैं तब भी उस पर जो visitors आते रहेंगे आपको उसका रेवेन्यू जनरेट हो गए मिलता रहेगा। 


अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आपको एक passive इनकम सोर्स बनाना है अपनी pocket money  निकालने के लिए कुछ भी करने के लिए तो आपके लिए ब्लॉग बहुत ही अच्छा field है जिसमें आप कदम रखते हो आगे तक बढ़ सकते हैं ब्लॉगिंग चाहो तो आप जिंदगी कर सकते हो आपके इंटरेस्ट पर डिपेंड करता है अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो आप इस कैरियर को आगे तक ले जा सकते हैं नहीं तो आप उससे passive इनकम भी जनरेट कर सकते हैं जोकि बहुत ही आसान है।


Blogging kaise kare in hindi
Blogging kaise kare in hindi 


ब्लॉगिंग कैसे करें ( Blogging kaise kare in hindi )

सबसे पहले आपको अपना डोमेन नेम सिलेक्ट करना पड़ेगा जो भी आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम रखना चाहते हैं सबसे पहले आपको डोमेन खरीदना पड़ेगा नहीं तो आप ब्लॉगर के फ्री डोमेन के साथ ही जा सकते हैं जो कि आपके शुरुआती दौर के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा।


डोमेन नेम को buy करने के बाद या सिलेक्ट करने के बाद जो प्रोसेस आता है वह है वेबसाइट या ब्लॉग को सेट अप करना सबसे पहले आप एक अच्छा सा थीम लेते अपनी वेबसाइट को सेटअप करें।


इस बात का खास ख्याल रखें की आपका theme दिखने में अच्छा लगे ताकि देखने वाले लोग आपकी वेसीते या ब्लॉग को देख कर आकर्षित हो जाये और आपका ब्लॉग या वेबसाइट उन्हें पसंद आजाए।


अबआपको एक topic choose करना होगा की आपको किस टॉपिक पर अपना ब्लॉग लिखना शरू करना है यह बहुत ज़रूरी है की आपको किसके के बारे में लिखना है जब आप यह सोचले तब आप आसानी से अपना blogging carrier की शरुआत कर सकते हैं।

ब्लॉग्गिंग कैसे स्टार्ट करे (Blogging kaise start kare)

सबसे पहले अगर आप invest करना करना चाहते हैं तो आप paid process की तरफ जा सकते हैं जो की एक तरह से सही भी है और एक तरह से गलत भी है। 


गलत क्यों है वो में आपको बताना चाहता हु अगर आप एक student हैं या beginner है ब्लॉग्गिंग की फील्ड में तो में आपको यही suggest करूँगा की आप blogger.com का फ्री process से होक निकले क्युकी वहां से आप पहले experience लेसकते हैं जो की बहुत ही ज़ादा ज़रूरी है 


अगर आपको blogging डोमेन होस्टिंग के बारे में जानकारी है तो आप paid process के साथ जा सकते हैं 

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए 

ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाना बहुत आसान भी कह सकते हैं और मुश्किल भी क्युकी मुश्किल कुछ ऐसे होजाता है की कई लोग इसे पैसो के चक्कर में शरू करते हैं लेकिन वह एक समय आने पर छोड़ देते है।


अगर आपको लिखना पसंद है तो आप इस से आसानी से पैसे कमा सकते है पैसे कमाने के लिए आपको Google Adsense की कुछ requirement को पूरा करना होगा जो की बहुत ज़ादा ज़रूरी है। 


Google Adsense की requirement  

  • Privacy policy page, Contact us, About us 

  • 30 post होना ज़रूरी है 

  • Theme responsive होना ज़रूरी है


अगर आपने ये सब चीज़े पूरी करली तब आप google adsense के लिए साइट को बेझ सकते हैं। 


अगर आपको जानना है की Adsense क्या होता है तो आप हमारी यह पोस्ट देखे 

अगर आपको जानना है की Instagram से पैसे कैसे कमाए तो ये देखे

अगर आपको जानना है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो ये देखे

अगर आपको जानना है की facebook  से पैसे कैसे कमाए तो ये देखे

ये भी देखे

अगर आपको जानना है की Youtube से पैसे कैसे कमाए तो ये देखे

अगर आपको Affiliate Marketing के बारे जानना है और उस से पैसे कमाने हैं। तो ये देखे



Comments