Skip to main content

Facebook se paise kaise kamaye 2021

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ये सवाल आपके मैंन एक बार ज़रूर आया होगा जो की बहुत अच्छी चीज़ है क्युकी बहुत लोग ये जानना चाहते हैं की हम फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हैं. इस पोस्ट मे में आपको इस के बारे में बताने वाला हु. फेसबुक एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जहा पर लोग अपने पोस्ट वगैरह पब्लिश करते हैं लेकिन हम वह से अच्छा पैसा भी बहुत आसानी से कमा सकते हैं तो आइये जानते हैं। फेसबुक पर आपको बहुत तरीके मिल जाएगये में उन ही में से कुछ तरीके यहाँ पर आपको बताने वाला हु, जैसे सबसे पहले फेसबुक मोनतीज़ेशन, फेसबुक एड्स, फेसबुक ग्रुप और भी कई तरीके में इस आर्टिकल में आगे बताने वाला हु।


फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 

स्टेप #1 एफिलिएट मार्केटिंग

ये फेसबुक से पैसा कमाने का सबसे आसान रास्ता है। आप एफिलिएट मार्केटिंग बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।  एफिलिएट मार्केटिंग के बहुत से तरह की तरह की होती है, जैसे प्रोडक्ट्स का एफिलिएट करना और कोर्स या अपनी कोई स्किल्स का एफिलिएट करना। अगर आपको बिना पैसे दिए किसी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम में ज्वाइन होना है तो आप अमेज़न एफिलिएट के एसोसिएट प्रोग्राम में ज्वाइन होकर अपना एफिलिएट मार्केटिंग कर्रिएर बिल्ड कर सकते है जो की बहुत ही ज़ादा आसान है और इसमें आपको बिलकुल पैसा खर्च करने की ज़रुरत नहीं पडेगी यह बिलकुल फ्री होगा आपके लिए। एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा सादन है अपनी पार्ट टाइम इनकम के लिए अमेज़न आपको इसके अच्छे पैसे देता है। अमेज़न का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके आप उसका लिंक अपने फेसबुक पर कही भी शेयर कर सकते हो जैसे: ग्रुप में शेयर करना और पेज पर शेयर करना ग्रुप्स में ज्वाइन होकर भी आप यहाँ पर अपना एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हो।  एफिलिएट मार्केटिंग आपकी शरुआत के लिए बहुत ही अच्छा है आप बिना पैसे दिए आप यहाँ से अच्छी शरुआत कर सकते हैं। आप फेसबुक पर अपना पेज बना कर उसमे एफिलिएट लिंक जोड़कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप फेसबुक पर एक सेपरेट एड्स चला कर उसमे अपना एफिलिएट लिंक दे सकते हो और ५०० लोगो में से अगर ५ लोग भी आपके एफिलिएट लिंक से कुछ भी खरीदते हैं तो आपको उसका अच्छा पैसा मिलेगा जो की आपकी एड्स चलने का खर्चा भी बिलकुल वसूल करलेगा यह बस कहने वाली बात है की ५ लोग ही खरीदे अगर आपकी इमेज और टाइटल अच्छा हुआ तो हो सकता है आपके लिंक से और भी बहुत लोग खरीद सकते हैं। अगर आपको फेसबुक से पैसा कामना है तो आपके लिए एफिलिएट मार्केटिंग बहुत अच्छी फील्ड है आप यह पर बिना कुछ पैसे इन्वेस्ट किये अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

स्टेप #2  इ-कॉमर्स

अगर आपकी कोई शॉप या फिर कोई प्रोडक्ट्स, सामान आप सेल करते हो तो आप भी फेसबुक से अच्छा पैसा कमा सकते हो। फेसबुक से आप अपना बिज़नेस ग्रो कर सकते हो जिस से आप भी अच्छा पैसा कमा  सकते हो। अगर आपके पास खुद की कोई शॉप है तो आप उसके सामान का एड्स चला कर या फिर आपकी ऑडियंस अच्छी है तो आप बिना एड्स चलाये भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जैसे जैसे आपके प्रोडक्ट्स फेसबुक पर ऑनलाइन बिकना शरू होंगे वैसे वैसे आपको अच्छा फायदा होगा जिस से आप अच्छा  सकते हो फेसबुक के सहारे। इ कॉमर्स एक बहुत बड़ा सादन है फेसबुक से पैसा कमाने का जो की आज कल हर कोई फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट्स बेच कर अच्छा पैसा कमा रहा है। इ कॉमर्स से पैसा कमाने के लिए आपको अपने  पर एक अच्छा पेज बना न होगा और उसमे आपको अपने बिज़नेस से रिलेटेड जानकारी देनी होगी और हर रोज़ उसपर कोई न कोई नयी पोस्ट या फोटो डालनी होगी जो की आपके बिज़नेस की जानकारी दे और आपको अपने पेज में ज़ादा से ज़ादा लोग दौड़ने होंगे तब ही आपको कुछ अच्छा फायदा होगा  काम आप फेसबुक एड्स चला कर भी कर सकते हैं।  फेसबुक एड्स से आप अच्छी ऑडियंस ले सकते हैं जो की आपकी खरीदार बनेगी। शरुवात में आपको पेज बना कर आपको पेज शेयर करना होगा अपने दोस्तों के सहारे। यह है की आप फेसबुक से इ कॉमर्स के थ्रू आप पैसा कमा सकते हो जो की आपके बिज़नेस को भी बढ़ावा देगा और आपके ऑनलाइन बिज़नेस को भी जो बहुत ही अच्छी बात है।

मार्किट प्लेस

यह एक फेसबुक का ही फीचर है जो की बहुत ही अच्छा है आज कल लोग इस से अच्छा फायदा उठा रहे हैं। फेसबुक पर आप अपना प्रोडक्ट इस फीचर के थ्रू प्रमोट करवा कर आसानी से पैसा कमा सकते हैं। मार्किट प्लेस में आप अपने प्रोडक्ट सेल्ल कर सकते हो बहुत ही आसानी से। यह इ कॉमर्स ही है एक तरह से बस आपको इसमें पेज नहीं बना न होता सीदा सीधा मार्किट प्लेस फीचर में जाकर अपना प्रोडक्ट को दिखा सकते हो और अगर आपका प्रोडक्ट लोगो पसंद आएगा तो वह ज़रूर खरीदना पसंद करेंगे।

स्टेप #3 फेसबुक पेज से पैसे ऐसे कमाए

फेसबुक पेज एक बहुत ही अच्छा सदन है फेसबुक से पैसा कमाने का इसमें आपको अपने niche यानि अपने इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग फेसबुक पर पेज बनाना होता है। फेसबुक पेज बनाना बहुत ही ज़ादा आसान है आपको पेज बनाने के बाद उसपर अपने अकॉर्डिंग केतनत डालना होता है जो भी आपका पसंदीदा niche है यानि की आपकी रूचि। फेसबुक पेज पर आप अपना कोई भी प्रोडक्ट या अपना  भी शेयर कर सकते हैं।  जब आप इस पर पहली  तो आप इसको बूस्ट करके बूस्ट करने में थोड़ा सा पैसा भी लगेगा लेकिन उस से कई ज़ादा आपको पैसा कमाने को मिलेगा। अगर आपके  पर अच्छी ऑडियंस बन जाती है तो आप किसी के  किसी भी चीज़ का अद्वेर्तीसे करके उस क्लाइंट से अच्छा पैसा ले सकते हैं। पेज को  ग्रो करना ज़रूरी है क्युकी यहाँ से ही आपका पैसा कमाने का जरिया बनेगा। जब आपका फेसबुक पेज ग्रो हो जाये तब आप अपने पैसे फिक्स भी कर सकते हैं की एक पोस्ट अद्वेर्तीसे करने का कितना पैसा लगेगा, ये आप अपने हिसाब से कर सकते हैं।

स्टेप #4 फेसबुक monetization पालिसी से पैसे कमाए 

यह सबसे आसान तरीका है फेसबुक से पैसा कमाने का जो की बहुत ही ज़ादा आसान है। अगर आपका कुछ भी इंटरेस्ट है जैसे आप वीडियो बनाते हो, तो यह चीज़ आपके लिए बहुत ही अच्छा पैसा कमा कर देने वाली है। फेसबुक monetization के लिए आपको 10,000 Followers और 1 लाख 80 हज़ार मिनट का वॉचटॉमे पूरा  करना होगा जो की आपके पैसे कमाने के लिए रेक्विरेमेंट है। ऐसा में फेसबुक से आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हो। बस अगर आपका मन वीडियो बनाने में अच्छा लगता है तो आप इस से आसानी से बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। फेसबुक से पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है जो की हर कोई आसानी से कर सकता है बहुत लोगो ने तो इस से कामना शरू भी करदिया है। फेसबुक पर इसका इस तरीके से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।

स्टेप #5 फेसबुक प्लस यूट्यूब वीडियो मेकिंग

अगर अपका यूट्यूब चैनल भी है तो आप अपनी वीडियोस फेसबुक पर दाल सकते  हैं। अगर आपको वीडियो बनाना पसंद है तब भी आप वीडियोस बना कर अपना फेसबुक  मोनेटाइज करवा सकते हो। वीडियो बनाना  बहुत ही आसान काम है जो हर कोई आसानी से कर सकता है। लेकिन अच्छी और लाभदायक वीडियो हर किसी के बस की बात नहीं। अगर आपको खुद पर यकीन है की में लोगो को अच्छी वीडियो या कंटेंट दे पाउँगा तो आप इसे आसानी से शरू कर सकते हो जो की आपको आगे जाकर बहुत पैसा देगा। वैसे भी आज के टाइम पर फेसबुक पर बहुत ज़ादा ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है तो आपको इसका फायदा उठाना चाहिए जो आपके लिए बहुत ही ज़ादा लाभदायक होगा। शरुवात में फेसबुक से पैसा कमाने के लिए ये बहुत ही अच्छा और आसान तरीका है।

अगर आपको जानना है की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए तो आप ये भी देखे   और अगर आपको बेस्ट वीडियो एडिटिंग अप्प के बारे में जानना है तो ये भी देखे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए ये भी देखे

Comments