Skip to main content

Admob se paise kaise kamaye | Admob kya hai

Admob se paise kaise kamaye

हेलो, नमस्ते, अस्सलामुअलैकुम, सत्सृअकाल, कसकाये तो दोस्तों आज का जो हमारा पोस्ट है वो Admob se paise kaise kamaye उसके ऊपर है आपने कभी न कभी तो admob  का नाम सुना ही होगा जो आज के समय में इसको बहुत लोग जानते हैं।  आप सभी ने कभी न कभी ये चीज़ पर गौर ज़रूर किआ होगा की जब भी आप कभी कोई app अपने phone में download करते हो तो उसमे आपको Ads show ज़रूर होते होंगे जो की आम बात है लेकिन इसके पीछे Google के Product Admob का हाथ होता है, यानिकि एडमॉब Admob एक जो है वो Google का Product है जो की आपको Ads Show कराता है। आज की पोस्ट में, में आपको Admob se paise kaise kamaye उसके बारे में बताने वाला हु तो इस article को आप शरू से एन्ड तक पड़ सकते हो जो की आज आपके लिए यह पोस्ट बहुत लाभदायक होने वाला है।


Admob se paise kaise kamaye | Admob kya hai
Admob se paise kaise kamaye | Admob kya hai


Admob kya hai

Admob एक Google का Product है जो App पर Ads Show करता है जिसकी मदद से आप हज़ारो रूपए आसानी से कमा सकते हो हलाकि आपको शरुवात में अपने App में थोड़ी मेहनत करनी होगी जो की आज के समय में हर काम में करनी होती है, Admob से पैसे कमाने के लिए आपके पास खुद का एक App होना ज़रूरी है तब ही आप Admob से पैसा कमा पाएंगे।

Free में App कैसे बनाये

अब सवाल उठता है की हम free में App कैसे बना सकते हैं ? तो इसका भी जवाब मिलेगा आपको हमारे इस पोस्ट में। सबसे पहले आपको समजना होगा की आपको किस तरह की App बनानी है, जब आप यह सोचलो तब आप अपने हिसाब से एक अच्छा सा App बनाने का तयारी कीजिये जब आपका App बनकर त्यार हो जाये तब आप उसे Playstore पर Upload  कर सकते हैं। अगर आपके पास Playstore में app Upload करने के पैसे नहीं हैं, तो आप उसे आप Facebook, Instagram, Twitter, Youtube के सहारे Share  सकते हो जो की बिलकुल आसान तरीका है आप Social Media से बिना पैसे दिए अपना App Promote कर सकते हो। अब सवाल है की आप Free में App कैसे बनाये तो निचे में कुछ Websites बताने वाला हु जहा से आप अपना App free में बना सकेंगे।

Free में App बनाने वाली Websites

तो ये है कुछ Website जहा से आप आसानी से Free में अपना मन पसंद App बना  सकते हो जो ही आपके लिए बहुत ही आसान तरीका रहेगा। इसमें में आपको कुछ बताना चाहूंगा की आप जब भी कोई App बनाये तो उसे अपने Brand से Related या अपने कोई भी काम के ऊपर बनाये अगर आपने ऐसे ही Timepass करने  के लिए या फिर Admob के लालच में बनाएंगे तो आप कभी Grow नहीं करपाओगे इसलिए App अपने Business से Related  ही बनाये तब ही आपको अच्छा फायदा होगा और आप Admob से भी अच्छा पैसा कमा सकेंगे।

Admob Account Kaise banaye

  • Step 1 =  सबसे पहले आपको Admob में Sign up करना होगा जो की पहला step है। 
  • Step 2 = अपना  Gmail ID और Password डालें और Sign up पर click करने के बाद ही आपसे Gmail से login होने के लिए बताया जायेगा|
  • Step 3 = अपना  Mobile Number verify करे।
  • Step 4 = AdMob privacy policy का page ध्यान से Read करें।
  • Step 5 = Information Choose करें बहुत लोग इसमें Mistake करते हैं।

Admob पैसे कब देता है

 जैसा की हम सब जानते है की जब हम एक App बना लेंगे और उसपर Ad लगा कर पैसा कमा सकेंगे लेकिन इसके लिए भी कुछ शर्ते होती हैं जैसे जब आप अपने App को Google Play Store या फिर App Store पर Publish करोगे और वह से जो भी आपका App Download करेगा और फिर Install करेंगे फिर उन लोगो को आपके App पर Ads Show होंगे तब आपको उस से Earning होगी। Admob आपको तब ही पैसा देता है जब आपके ज़ादा Download हो जाते हैं और ज़ादा पैसा कमाने के लिए आपका CPC Rate यानि COST PER CLICK वो आपके ज़ादा होना चाहिए तब ही आपको Admob से अच्छा पैसा मिलेगा।

Admob से पैसे कैसे कमाए

Admob से पैसा कमाना एक तरह से बहुत आसान भी है और मुश्किल भी क्यों की बहुत लोग अपना App ऐसे ही बना लेते है यानिकि उसमे कुछ अच्छा Content या फिर उसकी सिस्टम नेविगेशन अच्छा नहीं होता। जिस वजह से उनके App से वह लोग Earning नहीं कर पाते जो की बहुत ही दिक्कत देता है लोगो के आगे Earning करने में, Admob पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा रास्ता लेकिन तब ही जब आपके App में हर चीज़ अच्छी होगी और Content भी अच्छा होना ज़रूरी है तब ही आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। Admob से आप तब ही अच्छा पैसा कमा है जब आपके ज़ादा Download होंगे और लोग आपके App में show हो रहे Ads के साथ Engage होंगे तब ही आप ज़ादा पैसा कमा सकते हैं। Admob में आप अपने हिसाब से Ad Setup कर सकते है जो की बहुत आसान है अगर आपने Google Adsense का इस्तेमाल किआ होगा तो आप अच्छे से जानते होंगे Admob के बारे में और आपको सीखने में भी ज़ादा समय नहीं लगेगा।

अगर आपको मेरी ये information पसंद आई तो धन्यवाद् में अगली बार और भी अच्छा लिखने की कोशिश करूँगा अगर आपको मेरा ये Blog Admob से पैसे कैसे कमाए पसंद आया तो आप मेरे बाकि article भी पड़ सकते है। मेने निचे उनसब article का Link share करदिअ है।

मेरा सुझाव

अगर आपको Admob से अच्छा पैसा कामना है तो आपको एक Niche ऊपर काम करना होगा जो की आपकी Earning के लिए बहुत ज़रूरी है। मुझे उम्मीद है आपको मेरा सुझाव पसंद आया होगा।

अगर आपको जानना है की Instagram से पैसे कैसे कमाए तो ये देखे

अगर आपको जानना है की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए तो ये देखे

अगर आपको जानना है की facebook  से पैसे कैसे कमाए तो ये देखे

ये भी देखे

अगर आपको जानना है की Youtube से पैसे कैसे कमाए तो ये देखे

अगर आपको Affiliate Marketing के बारे जानना है और उस से पैसे कमाने हैं। तो ये देखे

Comments

Post a Comment