Skip to main content

JBT Full Form in Hindi - JBT क्या है कैसे करे Salary कितनी होती है ?

JBT Full Form in Hindi

क्या आप भी जानना चाहते हैं JBT Full Form in Hindi, JBT Kya hai, JBT kaise kare, और भी इसके बारे में कुछ अन्य जानकारी जो कि आप सभी के लिए जानना बहुत ज्यादा जरूरी है।


JBT Full Form in Hindi
JBT Full Form in Hindi 



अगर आपको इन सब बातों के बारे में जानना है तो आजकल यही लेकर आप सभी के लिए ज्यादा बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है आज इस आर्टिकल में आप सभी को जेबीटी के बारे में बहुत विस्तार से जानने को मिलेगा जो कि बहुत अच्छी बात है।

JBT Full Form in Hindi

JBT का फुल फॉर्म Junior Basic Training होता है। यह एक ऐसा कोर्स है जिसे पढ़कर आप किसी भी तरह के सरकारी या प्राइवेट स्कूल में बड़ी आसानी से पढ़ा सकते हैं।


जैसा कि हमने आपको ऊपर बता ही दिया है JBT Full Form in Hindi के बारे में तो आइए अब जान लेते हैं जेबीपी क्या है।

JBT क्या है

जेबीटी एक ऐसा कोर्स है जिसे करके आप टीचर बन सकते हैं।


अगर आपको टीचर बनना है तो आप बारहवीं कक्षा के बाद इस कोर्स को कर सकते हैं। JBT 2 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है। अगर आपको इस प्राइमरी टीचर बनना है तो आपको जेबीटी करना जरूरी हो जाता है।

JBT Eligible Criteria

JBT करने के लिए  आपका 12 वीं पास होना बहुत ज्यादा जरूरी है। 50% अंक के साथ तभी आप यह कोर्स कर सकते हैं।


कई कॉलेज ऐसे हैं जो कि 50% मार्क्स पर भी एडमिशन दे देते हैं। एडमिशन प्रोसेस कि अगर हम बात करें तो इसमें आपका 12वीं के अंक देखकर एडमिशन किया जाता है। या फिर कुछ इंस्टिट्यूट आपसे एंट्रेंस टेस्ट भी लेते हैं।

JBT के लिए कुछ College

  1. Astha College

  2. Aryakanya Gurukul

  3. Brilliant University

JBT करने के बाद Scope क्या है ?

JBT करने के बाद आप सबसे पहले तो एक टीचर बन सकते हैं इसके बाद आप एक काउंसलर भी बन सकते हैं इसके अलावा आप एक टीचर असिस्टेंट भी बन सकते हैं।


इसी के साथ साथ आप एक लाइब्रेरियन भी बन सकते हैं जो कि बहुत अच्छी बात है हालांकि अगर आप जो भी कर लेते हैं तो आपको इसके बाद कोई परेशानी देखने को नहीं मिलेगी आप किसी भी तरह की पढ़ाई की लाइन में जा सकते हैं।

JBT और Salary

आइए जान लेते हैं सबसे जरूरी बात जो कि आप सभी के लिए जाना बहुत ज्यादा जरूरी है अगर आप जेबीटी कोर्स करते हैं और आप प्राइमरी टीचर बन जाते हैं तो आपको शुरुआती दौर में 7 से ₹8000 तनख्वाह मिलती है।


अगर आप किसी अच्छे स्कूल में पढ़ाते हैं तो आपको आसानी से 10 से ₹15000 मिल सकते हैं जो कि एक ठीक-ठाक अमाउंट है।

Conclusion

मुझे उम्मीद है आपको मेरा यह आर्टिकल JBT Full Form in Hindi पसंद आया होगा मैंने इसमें आपको जेबीटी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारियां देने का प्रयास किया है जो कि आप सभी के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।


मेरे साठी कल को पूरा पढ़ने के लिए आप सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद।

Read This Also







Comments