Skip to main content

Picoworkers se paise kaise kamaye

Picoworkers se paise kaise kamaye | How to Earn Money from picoworker

Picoworkers se paise kaise kamaye | How to Earn Money from picoworker
Picoworkers se paise kaise kamaye | How to Earn Money from picoworker


दोस्तों आज मैं आपके लिए एक ऐसी Website लेकर आया हूं जो कि इंटरनेशनल है और यहां से आपको बहुत अच्छी पेमेंट मिल जाती है अपने काम करने की और इस पर काम करना इतना भी मुश्किल नहीं जितना बाकी वेबसाइट पर है बस इसमें आपको छोटे-छोटे काम करने पड़ते हैं जिसका आपको बहुत अच्छा खासा रेवेन्यू मिल जाता है. अगर आपको इस Website के बारे में डिटेल में जानना है तो आज का यह यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए बहुत कारगर होने वाला है इसमें मैंने अच्छे से बताया है कि आप Picoworkers website कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और कैसे 1 दिन में आप इस वेबसाइट से अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते हैं और यह वेबसाइट आप अपने मोबाइल या डेक्सटॉप में दोनों में कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि आप इस वेबसाइट से दिन का $10 या $5 कैसे बना सकते हैं

पिकॉवर्कर्स के काम

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि इस वेबसाइट में आप छोटे छोटे काम करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं और वह भी बिल्कुल कम समय में 1 दिन में आप अगर इस वेबसाइट पर 5 घंटे भी काम करते हैं अपने मोबाइल या फिर अपने कंप्यूटर से तो आप इसमें बहुत अच्छा पैसा बना सकते हैं मैं अगर बात करूं कि आपको इस वेबसाइट में क्या-क्या काम करने को मिलेंगे और कैसे-कसे काम करना है तो यह मैंने आपको नीचे पॉइंट 5 पॉइंट बता दिया है आप उसको रीड कर सकते हैं
  1. ब्लॉग कमेंटिंग
  2. साइट विजिट करना
  3. किसी का यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करना
  4. गेम खेल कर पैसा कमाना
  5. इंस्टाग्राम पर किसी को फॉलो करना
  6. हिंदी में आर्टिकल लिखना
  7. एक शॉर्ट आर्टिकल लिखना
  8. डाटा एंट्री करना
  9. सर्वे कंप्लीट करना
  10. ई-मेल की लिस्ट बनाना
तो आपको इस वेबसाइट में आपको यह सब आसान आसान काम करने को मिलेंगे यह सब काम करने मेंं आपको कोई परेशानी नहीं आएगी आप बिना कोई स्किल्स के यह काम करतेे हैं  यह सब पीको वर्कर्स केेेे बहुत आसान आसान टास्क है

ब्लॉग कमेंटिंग

 यह हमारा पहला कार्य है जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया तो अब जान लेते हैं कि आप ब्लॉक कमेंट कैसे कर सकते हैं मान लीजिए आपको पी को वर्कर्स में एक लास्ट मिला है कि आपको किसी और के ब्लॉग या वेबसाइट पर जाकर बहुत अच्छा कमेंट करना है तो यह एक बहुत आसान टास्क है आपको किसी की भी वेबसाइट पर चले जाना है अब जो भी आपको वह भी को वर्कर में मिली होगी आपको उस वेबसाइट पर जाना है और उसमें बहुत बेहतरीन सा कमेंट करना है या जो भी वह बोल रहे होंगे कुछ भी कमेंट करना तो यह बहुत आसान टास्क है बस आपको एक छोटा सा प्यारा सा कमेंट करना होगा.

साइट पर विजिट करना

इससे आसान काम दुनिया में और कुछ हो ही नहीं सकता इसके बारे में मैं आपको थोड़ा बताना चाहूंगा कि आप को इस तरीके का काम कैसे करना है सबसे पहले आपको अगर ऐसा कोई टास्क देखने को मिलता है तो आपको उसी दास ने उसकी रिक्वायरमेंट देखने को मिल जाएगी कि आपको कौन सी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करना है जैसा कि अगर उसने कोई वेबसाइट दे रखी है तो आपको उस वेबसाइट या ब्लॉग का नाम गूगल पर सर्च करना है और रिजल्ट आने पर आपको उसकी वेबसाइट पर विजिट करना है और आपका काम यहां पर हो जाएगा और आपका पैसा आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करना

जैसा कि आपने देखा इस आर्टिकल में कि मैं आपको बहुत छोटे छोटे काम के बारे में बताऊंगा तो यह दुनिया का और भी सबसे बड़ा आसान काम है बस आपको अगर कोई ऐसा टास्क देखने को मिलता है तो आपको बस इतना करना है कि उस चैनल का नाम सर्च करना है यूट्यूब पर और उसे जाकर सब्सक्राइब कर देना और आपका काम यहां पर हो जाएगा आपको आसानी से अपना पैसा मिल जाएगा.

गेम खेल कर पैसा कमाना

इस वेबसाइट में आपको छोटी-छोटी गेम्स खेलने को भी मिल जाएंगी जिसका आपको पैसा मिलेगा तो यह एक काम बहुत ही ज्यादा मजेदार और आसान भी होगा बस आपको इसमें गेम खेल कर पैसा मिल जाएगा यह टास्क बहुत ही आसान है हर बार की तरह और जैसे ही आपका गेम पूरा हो जाता है आपको उसका पैसा आपके सेविंग अकाउंट में पहुंच जाएगा

इंस्टाग्राम पर किसी को फॉलो करना

अगर आपको यह टास्क देखने को मिलता है तो आपको सिंपल बस इतना करना है कि जो भी उसका यूजर नेम होगा आपको वह सर्च करना होगा इंस्टाग्राम पर और उसकी आईडी आ जाएगी फिर आपको उसको फॉलो कर देना है जो कि बहुत ही आसान काम है जैसे ही आप उसको फॉलो कर देते हैं तो आपको उसका प्रॉफिट अपने अकाउंट में देखने को मिल जाएगा इतने ईजी टास्क आपको किसी भी वेबसाइट पर देखने को नहीं मिलेगा 

हिंदी में आर्टिकल लिखना

मान लीजिए आपको लिखना पसंद है तो आप इस वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर भी पैसा कमा सकते हैं अब यह मत सोच लेना कि आपको इसमें बहुत लंबा चौड़ा आर्टिकल लिखना है बस आपको कुछ शब्द का आर्टिकल लिखना है जिसके आपको अच्छे पैसे मिल जाएंगे वह भी यूएस डॉलर में जोकि बहुत आसान काम है एक आर्टिकल लिखना और वह भी हिंदी में अगर आपको इंग्लिश भी नहीं आती तब भी कोई फर्क नहीं पड़ता आप हिंदी में आर्टिकल लिख सकते हैं.

एक शॉर्ट आर्टिकल लिखना

जैसा कि मैंने आपको आर्टिकल के बारे में बताया मान लीजिए अगर टास्क की डिमांड है कि आपको इंग्लिश में एक आर्टिकल लिखना है तो वह भी आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं अगर आपको फिर भी इंग्लिश नहीं आती है तो आप गूगल ट्रांसलेटर का यूज कर सकते हैं वहां पर आप हिंदी में बोल दीजिए और वहां पर आपको ट्रांसलेशन इंग्लिश में मिल जाएगा फिर आप उसको कॉपी करके वहां पर सिंपल आसानी से पेस्ट कर सकते हैं जो की बहुत ही आसान काम है तो यह एक शॉर्ट आर्टिकल वाला टॉप अगर आपको देखने को मिले तो आप यह जरूर से करें क्योंकि यह बहुत ही आसान काम है और इसके आपको पैसे बहुत ही अच्छे देखने को मिल जाएंगे.

डाटा एंट्री करना

यह आ जाता है थोड़ा प्रोफेशनल काम अगर आप डाटा एंट्री जानते हैं तो आप इस काम को बहुत ही आसानी से कर सकते हैं बस आपको टास्क की डिमांड के साथ चलना होगा आपको जो जो उसमें बोला है वैसा वैसा आपको उसमें करना पड़ेगा जो भी डाटा एंट्री आपको उसमें बोली गई है वही आपको करनी है अगर आपको डाटा एंट्री नहीं आती तो आप यूट्यूब पर कोई भी वीडियो देखकर सीख सकते हैं हालांकि यह बहुत ही आसान काम है और इसके पैसे भी आपको उस पर कहीं ज्यादा देखने को मिल जाएंगे तो आप यह काम भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं मैं आपको बोलना चाहूंगा कि आप यह काम करें क्योंकि इसके पैसे आपको उसमें ज्यादा मिलेंगे

सर्वे कंप्लीट करना

अगर आपको सर्वे के बारे में जानकारी है तो आप यह काम भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं यह एक बहुत ही छोटा टास्क होता है जिसमें आपको लोगों की इंफॉर्मेशन कलेक्ट करनी होती है जैसे कि कुछ भी हो सकता है इसमें जो भी टच के ऊपर डिपेंड करता है यह सब तो यह उन में से सबसे एक बहुत ही आसान काम है जिसे आप बहुत ही आराम पूर्वक कर सकते हैं अगर आपको यह डांस देखने को मिलता है तो यह ट्रांसपी आप जरूर करें इससे आपकी नॉलेज भी इनक्रीस होगी और आपको इस काम का पैसा भी मिल जाएगा.

ई-मेल की लिस्ट बनाना

यह काम करना थोड़ा सा मुश्किल है क्योंकि अगर आप कोई इस बात की नॉलेज है कि आप ईमेल की लिस्ट कहीं से भी कैसे भी अगर आसानी से निकाल लेते हैं तो यह काम आपके लिए आसान है लेकिन अगर आप इस चीज के बारे में बिल्कुल नहीं जानते हैं तो आप पहले यूट्यूब पर एक दो वीडियो देखने वहां से सीखने की ईमेल की लिस्ट आपको कहां से कैसे मिलेगी तो अगर आप मां से सीख जाते हैं फिर आप यह काम भी बहुत ही आसानी से कर सकते हैं आप ईमेल की लिस्ट कहीं से भी निकाल सकते हैं जैसे इंस्टाग्राम फेसबुक और भी कई तरीके हैं गूगल से भी आप यह काम कर सकते हैं ईमेल की लिस्ट निकालने का वैसे भी बहुत फायदा होता है यह आपको आपके बिजनेस में भी हेल्प कर सकती है तो यह टास्क भी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है अगर आप यह टास्क करते हैं तो आपको इसका अच्छा पैसा देखने को मिल जाएगा.

Conclusion

जैसा कि मैंने आपको इस आर्टिकल में बताया कि आप ही को वर्कर से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो मुझे तो यही लगता है कि अगर आपके पास कोई स्किल्स नहीं है तो आप यह काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और यह काम हर कोई कर सकता है चाहे वह बच्चा दसवीं में हो या बार्बी में हो या बिल्कुल अनपढ़ हो क्या ग्रेजुएशन छलका हो यह आप अपनी पैसिव इनकम के लिए भी कर सकते हैं फुल टाइम भी कर सकते हैं पार्टी कर सकते हैं जो की बहुत ही अच्छी बात है और आपको दिन में सिर्फ 4 से 5 घंटे काम करना होगा जिससे आपके आसानी से पांच से $10 भी बन सकते हैं अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पी को वर्कर से पैसे कैसे कमाए पसंद आया तो बहुत-बहुत धन्यवाद आप हमारे वेबसाइट के साथ ऐसे ही बने रहे मैं आपको ऐसे ही Earning Tips देता रहता हूं. जैसा कि आपने पी को वर्कर्स के बारे में जाना मुझे उम्मीद है आपको यह पसंद आया होगा और आप इससे जल्द ही काम करना चालू कर देंगे

Relates Topics

Picoworkers se paise kaise kamaye | How to Earn Money from picoworker | picoworkers kya hai | 

Comments